2024 के लिए खरीदें यह Realty Stock, इस साल दिया 160% रिटर्न; टारगेट समेत पूरी डीटेल
Realty Stocks to BUY: एक्सपर्ट का मानना है कि जनवरी में बाजार में और तेजी आएगी. 2024 के लिए रियल्टी स्टॉक Anant Raj में निवेश की सलाह दी है. जानिए एक्सपर्ट का टारगेट क्या है.
Realty Stocks to BUY: दिसंबर सिरीज एक्सपायरी की दमदार क्लोजिंग हुई. निफ्टी ने 21800 के पार नया रिकॉर्ड बनाया. बैंक निफ्टी भी अपने ऐतिहासिक स्तर पर है. शुक्रवार 2023 का आखिरी कारोबारी सत्र होगा. डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में सुस्ती से बाजार की रैली को सपोर्ट मिल रहा है. नए साल में भी तेजी बने रहने की उम्मीद है और एक्सपर्ट ने रियल्टी स्टॉक अनंत राज लिमिटेड में लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की सलाह दी है. यह शेयर 292 रुपए (Anant Raj Share Price) पर बंद हुआ.
जनवरी में और बड़ी तेजी की उम्मीद
प्रॉफिट मार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि बाजार की रैली में FII का बड़ा रोल रहा है. आज विदेशी निवेशकों ने 4359 करोड़ रुपए की खरीदारी की है. बाजार का अनुमान है कि Q3 रिजल्ट भी अच्छा रहेगा और 1 फरवरी को पेश होने वाला अंतरिम बजट भी पॉजिटिव रहने की उम्मीद है. FII के कारण लिक्विडिटी बनी रहेगी. जनवरी में और तेजी की उम्मीद है.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@rainaswati | @AnilSinghvi_ | @AvinashGoraksha | @sumeetbagadia https://t.co/zgS5VjC7ER
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 28, 2023
BJP की स्ट्रैटिजी से बाजार को दिशा मिलेगी
22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन है. ऐसा माना जा रहा है कि उसके बाद BJP चुनाव को लेकर अपनी स्ट्रैटिजी सामने लेकर आएगी. इससे बाजार को लोकसभा चुनाव को लेकर और क्लैरिटी मिलेगी. बाय ऑन डिप की स्ट्रैटिजी अपनाएं.
Anant Raj Share Price Target
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए रियल्टी स्टॉक अनंत राज लिमिटेड को चुना है. यह शेयर 292 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह गुरुग्राम आधारित कंपनी है जो 25-30 सालों से इस बिजनेस में है. गुरुग्राम का मार्केट बीते 6-8 महीने में अच्छा प्राइस मूव दिखाया है. इसके अलावा कंपनी डेटा सेंटर बिजनेस में भी है. 375 रुपए का टारगेट साल 2024 के लिए दिया गया है. 2023 में इसने 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:35 PM IST