₹235 पर जाएगा यह Railway Stock, 1 साल में दिया 185% रिटर्न; रखें नजर
Railway Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए वैगन्स बनाने वाली कंपनी Texmaco Rail को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल क्या है.
Railway Stocks to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. चारों तरफ खरीदारी देखी जा रही है. इस तेजी वाले बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट में KNR Constructions और Texmaco Rail को चुना है. आइए जानते हैं कि इन स्टॉक्स के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट क्या हैं और गिरावट आने पर क्या स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
KNR Constructions Share Price Target
इन्फ्रा सेक्टर की कंपनी KNR Constructions का शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 350 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. तीन दिनों से जारी गिरावट पर आज विराम लगा है. इंट्राडे में इसने 353 रुपए का हाई बनाया. 340 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 365 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी रोड, ब्रिज, फ्लाईओवर, इरिगेशन प्रोजेक्ट्स जैसे काम करती है. क्लाइंट लिस्ट मजबूत है और अभी तक तक का प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन टाइम पर रहा है जो X फैक्टर है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 26, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में KNR Constructions Ltd और Texmaco Rail & Engineering Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? #StockMarket @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/m4yqwTKFT4
Texmaco Rail Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद रेलवे स्टॉक Texmaco Rail है. सवा तीन फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 221 रुपए पर बंद हुआ. 235 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 210 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह कंपनी रेलवे वैगन्स बनाती है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक्स समेत EPC प्रोजेक्ट्स करती है. 8000 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर बुक है. डीमर्जर की भी बात चल रही है, जिससे वैल्यु अनलॉकिंग होगी. एक हफ्ते में शेयर में करीब 7 फीसदी की तेजी आई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:05 PM IST