Railway PSU Stock में होगी तगड़ी कमाई, 1 साल में दे चुका 200% रिटर्न; जानें एक्सपर्ट का टारगेट
Railway PSU Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिहाज से Ircon International में खरीद की सलाह दी है. अगले हफ्ते कंपनी का रिजल्ट आने वाला है. जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
Railway PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही. इस हफ्ते सेंसेक्स 64363 और निफ्टी 19230 अंकों पर बंद हुआ. दिवाली का समय नजदीक आ गया है. ऐसे में निवेशक अपने लिए अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स की तलाश में हैं. अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट ने आपके लिए रेलवे स्टॉक Ircon International को चुना है. अगले हफ्ते 9 नवंबर को इसका रिजल्ट आने वाला है. जानिए निवेश की पूरी डीटेल.
रेलवे लिए इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स करती है कंपनी
इरकॉन इंटरनेशनल एक PSU इंजीनियरिंग कंपनी है जो मुख्य रूप से रेलवे के लिए काम करती है. यह कंपनी इंडियन रेलवे के लिए बिल्डिंग, हाइवे, ब्रिज, इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट्स करती है. कंपनी देश के बाहर 25 देशों में प्रोजेक्ट्स करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक 32500 करोड़ रुपए का है. कंपनी रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स को भी सेटअप करने का काम शुरू किया है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 3, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Ircon Intl और Capacite Infra को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/s0dIlaPra5
Ircon International Share Price Target
एक्सपर्ट ने 160 रुपए का टारगेट और 135 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. यह शेयर अभी 142 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस करीब 13 फीसदी ज्यादा है. तीन महीने में इस स्टॉक ने करीब 50 फीसदी, इस साल अब तक 140 फीसदी, एक साल में करीब 200 फीसदी और तीन साल में 280 फीसदी का रिटर्न दिया है. सरकार का रेलवे को लेकर मेगा प्लान है और हर साल 2 लाख करोड़ से ज्यादा खर्च किया जा रहा है. ऐसे में अगले 3-4 साल के लिहाज से इस कंपनी का ग्रोथ 20-25 फीसदी तक आसानी से हो सकता है.
Capacite Infra Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने कैश मार्केट से एक और शेयर Capacite Infra को शॉर्ट टर्म के लिहाज से चुना है. यह शेयर 213 रुपए पर बंद हुआ. यह कंपनी हाई राइज बिल्डिंग के लिए काम करती है और रियल एस्टेट के दिग्गज प्लेयर्स इसकी क्लाइंट हैं और इनके लिए कंस्ट्रक्शन का काम करती है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. 225 रुपए का टारगेट और 205 का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 248 रुपए और लो 108 रुपए है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 40 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:54 AM IST