3-4 हफ्ते में इस Railway PSU Stock में बनेगा तगड़ा पैसा, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल
Railway PSU Stock to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. रेलवे स्टॉक्स ने बीते कुछ महीनों में जबरदस्त रैली दिखाई है. 3-4 हफ्ते के लिहाज से एक्सपर्ट ने IRCTC Share को चुना है. जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
Railway PSU Stock to BUY: इस हफ्ते शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया. इंट्राडे में पहली बार निफ्टी ने 21000 का आंकड़ा भी पार किया. एंजल वन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस समय हर गिरावट पर खरीदारी की जा रही है. आने वाले हफ्तों में निफ्टी के लिए 20850 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट रहेगा. बाजार का ट्रेंड और सेंटिमेंट पॉजिटिव है. 3-4 हफ्तों के लिहाज से ब्रोकरेज ने रेलवे पीएसयू स्टॉक IRCTC Share को चुना है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
IRCTC Share Price Target
ब्रोकरेज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च प्रमुख समीत चव्हाण ने कहा कि बीते कुछ महीनों में रेलवे स्टॉक्स ने जबरदस्त रैली दिखाई है. हालांकि, इस बुल रन में IRCTC ने उस तरह से पार्टिसिपेट नहीं किया है. एक्सपर्ट ने अगले 3-4 हफ्ते के लिहाज से इस शेयर में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 818 रुपए का दिया गया है. 708 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 748 रुपए पर है.
720 रुपए के महत्वपूर्ण स्तर को स्टॉक ने तोड़ा
एक्सपर्ट ने कहा कि लंबे समय के कंसोलिडेशन के बाद यह स्टॉक बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है. 720 रुपए का महत्वपूर्ण स्तर इस स्टॉक ने तोड़ा है. यह ब्रेक-आउट हेल्दी वॉल्यूम के साथ हुआ है जो आगे की तेजी को सपोर्ट कर रहा है. ऐसे में यह टारगेट पोजिशनल आधार पर प्राप्त किया जा सकता है.
IRCTC Share Price History
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
IRCTC का शेयर 748 रुपए पर है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में इस शेयर ने 770 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. इस हफ्ते इस शेयर में 6.8 फीसदी और एक महीने में करीब 11 फीसदी का उछाल आया है. तीन महीने का रिटर्न 3.3 फीसदी और इस साल अब तक 17 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:36 AM IST