3 महीने में रिटर्न मशीन बनेगा यह पावर PSU Stock, रॉकेट बनने के लिए है तैयार
PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में गिरावट के बीच NTPC का शेयर ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने कहा कि 3 महीने में इस स्टॉक में जोरदार कमाई का मौका है.
PSU Stocks to BUY: देश की सबसे बड़ी पावर कंपनी एनटीपीसी का शेयर इस समय ऑल टाइम हाई पर है. बाजार में गिरावट का ट्रेंड देखा जा रहा है, लेकिन यह शेयर मजबूती दिखा रहा है. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए इस स्टॉक में कमाई का अच्छा मौका बनता दिख रहा है. ब्रोकरेज ने 3 महीने के लिहाज से महारत्न कंपनी में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर इस समय 360 रुपए के स्तर पर है. 1 साल में इस स्टॉक ने 110 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
NTPC Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने NTPC के शेयर में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 360 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने 360-366 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगले तीन महीने का टारगेट 408 रुपए दिया गया है और गिरावट की स्थिति में 342 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. डाउनसाइड रिस्क 18 रुपए का है जबकि अपसाइड रिवॉर्ड 48 रुपए का है. यह रिस्क रिवॉर्ड अट्रैक्टिव नजर आ रहा है.
NTPC Share Price History
NTPC का शेयर 360 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 374.5 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 12 अप्रैल को इस स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया है. पिछले दो हफ्ते में 4.2 फीसदी, एक महीने में 14 फीसदी, तीन महीने में 15 फीसदी, इस साल अब तक 16 फीसदी, छह महीने में 48 फीसदी और एक साल में करीब 110 फीसदी का रिटर्न दिया है. अप्रैल के महीने में 1 तारीख को यह स्टॉक 336 रुपए के स्तर पर था. मार्च के करेक्शन में यह 305 रुपए के स्तर तक फिसला था, जबकि 2024 का न्यूनतम स्तर 297 रुपए का है जो इसने 18 जनवरी को बनाया था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:29 PM IST