50% के तगड़े रिटर्न के लिए खरीदें यह PSU Stock, 6 महीने में दिया 95% का रिटर्न; टारगेट समेत पूरी डीटेल
PSU Stocks to BUY: लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मिडकैप कैटिगरी से एक्सपर्ट ने Cochin Shipyard को चुना है. इस गिरावट वाले बाजार में हेल्दी करेक्शन आया है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
PSU Stocks to BUY: छह दिनों की लगातार गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी आई. सेंसेक्स 700 अंकों से अधिक तेजी के साथ 63850 के करीब कारोबार कर रहा है. निफ्टी 19050 के ऊपर बना हुआ है. मिडकैप इंडेक्स में भी रिकवरी है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.6 फीसदी की तेजी है. 6 दिनों की गिरावट में क्वॉलिटी मिडकैप्स में भी अच्छा करेक्शन आया और यहां फिर से निवेश का मौका बना है. शेयरखान के जय ठक्कर ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Cochin Shipyard, पोजिशनल निवेशकों के लिए Zydus Wellness और शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Jyothy Labs को चुना है.
Cochin Shipyard Share Price Target
ग्लोबल मार्केट और इकोनॉमी और मार्केट के सामने चुनौती बरकरार है. ऐसें में लॉन्ग टर्म निवेश पर फोकस करना चाहिए. एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए कोचिन शिपयार्ड को चुना है. यह एक सरकारी कंपनी है जिसे Miniratna का दर्जा मिला हुआ है. 5 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 990 रुपए (Cochin Shipyard Share Price) पर है. 6 कारोबारी सत्रों की गिरावट के साथ यह शेयर दो दिनों से मजबूती दिखा रहा है. इसके लिए 1400 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट और 830 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 27, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए शेयरखान के जय ठक्कर के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Jyothy Labs
Positional Term- Zydus Wellness
Long Term- Cochin Shipyard@AnilSinghvi_ @JayThakkar22 #stocktobuy pic.twitter.com/jEb36BIZqI
Cochin Shipyard Share Price History
गुरुवार को यह शेयर 940 रुपए पर बंद हुआ था. टारगेट प्राइस इस भाव के मुकाबले करीब 50% ज्यादा है. इस समय यह स्टॉक 990 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1258 रुपए और लो 410 रुपए है. अभी के भाव के आधार पर इस स्टॉक ने तीन महीने में करीब 50 फीसदी, छह महीने में 95 फीसदी, इस साल अब तक 85 फीसदी, एक साल में 75 फीसदी और तीन साल में 180 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Zydus Wellness Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने जायडस वेलनेस को चुना है. सवा दो फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 1555 रुपए (Zydus Wellness Share Price) के स्तर पर है. इस शेयर के लिए 1350 रुपए का स्टॉपलॉस और 1870 रुपए का टारगेट दिया गया है. गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 23 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1790 रुपए और लो 1370 रुपए का है. इस स्टॉक में हेल्दी करेक्शन आया है. एक महीने में कोई रिटर्न नहीं दिया है.
Jyothy Labs Share Price Target
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने ज्योति लैब्स को चुना है. यह शेयर करीब चार फीसदी की तेजी के साथ 360 रुपए (Jyothy Labs Share Price) के स्तर पर है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 475 रुपए और स्टॉपलॉस 288 रुपए का होगा. इस स्टॉक में अच्छा मूवमेंट बन रहा है. अगर यह 340 के रेंज में मिलता है तो ADD कर सकते हैं. टारगेट प्राइस गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले करीब 35 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 412 रुपए और लो 180 रुपए है. इस स्टॉक ने तीन महीने में करीब 18 फीसदी, छह महीने में करीब 85 फीसदी और इस साल अब तक 75 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:27 PM IST