मार्केट गुरु Anil Singhvi को खरीदारी के लिए पसंद आया ये स्टॉक, कहा - खरीदारी करें, ₹4150 तक जाएगा भाव
Stocks to Buy: शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी का सिलसिला जारी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हर दिन नया लाइफ हाई बना रहे हैं. इस दौरान बाजार में चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी का सिलसिला जारी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हर दिन नया लाइफ हाई बना रहे हैं. इस दौरान बाजार में चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं, जो जोरदार रिटर्न के लिए बिल्कुल तैयार हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज के 2000 में ऐसा ही एक शेयर पिक किया है, जिसके जून तिमाही के नतीजे आज आने वाले हैं. इस शेयर का नाम Polycab India है.
होगा मुनाफा की बारिश!
अनिल सिंघवी ने Polycab India FUT पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 3943 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर को 3900 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 4000, 4050 और 4150 रुपए का टारगेट है.
खरीदारी के 2 अहम ट्रिगर्स
मार्केट गुरु ने कहा कि Polycab India के शेयर पर खरीदारी के 2 अहम ट्रिगर हैं. पहला तो यह है कि आज कंपनी जून तिमाही के नतीजे जारी करेगी. ऐसे में नतीजों से पहले खरीदारी का माहौल बन सकता है. दूसरा बड़ा कारण यह है कि ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने हैवेल्स के शेयर पर बड़ा अपग्रेड किया है. इसके चलते शेयर में 6 फीसदी का तगड़ा मूव देखने को मिला.
UBS का हैवेल्स पर अपग्रेड का होगा असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि हैवेल्स और पॉलीकैब दोनों ही करीब एक तरह के बिजनेस में हैं. उम्मीद है कि इस पूरे स्पेस में मार्जिन बेहतर होकर आए. FIIs का भरोसा भी बरकरार है. इसके अलावा कंजप्शन की स्टोरी है ही, इंडस्ट्रियल और रियल एस्टेट सेक्टर में इन कंपनियों की मजबूत सप्लाई भी है. हर तरफ के डिमांड से कंपनियों को फायदा मिलेगा. इसके अलावा कच्चे माल की कीमतों में काफी नरमी देखने को मिल रही है, जोकि पहले ऊपर थी. कंपनियों के प्राइसिंग के बावजूद बिक्री पर ज्यादा असर नहीं दिखा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:34 AM IST