शेयर बाजार इस हफ्ते रिकॉर्ड हाई स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 74248 और निफ्टी 22514 पर बंद हुआ. इंट्राडे में निफ्टी ने 22619 अंकों का हाई बनाया. शुक्रवार को डाओ जोन्स 307 अंकों के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ.
1/4
Stocks to BUY
ओवरऑल बाजार का ट्रेंड और सेंटिमेंट पॉजिटिव है. अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिन के लिहाज से 3 स्टॉक्स का चयन किया है. आइए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट, स्टॉपलॉस और खरीदार का रेंज जानते हैं.
2/4
Thirumalai Chemicals Share Price
Thirumalai Chemicals का शेयर इस हफ्ते 256.15 रुपए पर बंद हुआ. 253-255 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 291 रुपए का टारगेट और 243 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 9.5% और एक महीने में 5.5% का उछाल आया है.
सुप्रीम इंडस्ट्रीज का शेयर इस हफ्ते 4356.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 4291-4335 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 4744 रुपए का टारगेट और 4220 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. इस हफ्ते शेयर में 3% और एक महीने में 10.3% का उछाल आया है.
4/4
BF Utilities Share Price
BF Utilities का शेयर इस हफ्ते 849.20 रुपए पर बंद हुआ. 840-850 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 916 रुपए का टारगेट और 828 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 10% का उछाल आया है. एक महीने में 2.65% की गिरावट आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.