इन 5 तगड़े शेयरों में 46% तक का मुनाफा? ब्रोकरेज दे रहे हैं BUY की सलाह, चेक करें टारगेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jan 13, 2023 07:31 AM IST
Stocks to buy: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है. अमेरिकी में महंगाई के आंकड़े नीचे आए हैं. इसका असर अमेरिकी बाजारों पर दिखाई दिया. डाउ जोन्स में 217 अंकों की तेजी रही. SGX Nifty भी हरे निशान में है. भारतीय बाजारों की बात करें, तो यहां भी रिटेल महंगाई नरम पड़ी है. पिछले कारोबारी सेशन (12 जनवरी) में घरेलू बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. इस बीच, कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई कंपनियों के शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे ही 5 स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 46 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
1/5
Gujarat Gas
2/5
Piramal Pharma
TRENDING NOW
3/5
Mahindra CIE Automotive
4/5
TVS Motor Company
5/5