Stocks to Buy: ये 5 क्वालिटी शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई, मिल सकता है 42% तक का बंपर रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Oct 14, 2022 07:23 AM IST
Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत हैं. गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी आई. डाओ जोंस 827 अंक चढ़कर 30,039 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 232 अंकों की बढ़त के साथ 10649 के स्तर पर क्लोज हुआ. बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव के बीच क्वालिटी शेयरों में पैसा बनाने का भी मौका है. गिरावट में कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे कुछ शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. हमने यहां 5 स्टॉक्स पर उनकी राय ली है. ये स्टॉक्स आगे 42 फीसदी तक का दमदार रिटर्न दे सकते हैं.
1/5
Gati Ltd
2/5
Apl Apollo Tubes Ltd
TRENDING NOW
3/5
Sundram Fasteners Limited
4/5
Tata Motors
5/5