Stock to Buy for 10 days: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई शेयर पोजीशनली आकर्षक नजर आ रहे हैं. इसमें पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए अच्छा मौका है. इन स्टॉक्स में ट्रेडर अच्छा पैसा बना सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने अपने मोमेंटम पिक में 2 स्टॉक्स को शामिल किया है.
1/5
10 दिन तक का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने 2 स्टॉक्स को मोमेंटम पिक बनाया है. इनमें 10 दिन तक के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें KFin Technologies और CAMS शामिल हैं.
2/5
Kfin Technologies
HDFC Securities ने Kfin Tech पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1150 रुपये रखा है. स्टॉपलॉस 1025 रुपये है.
ब्रोकरेज का कहना है कि Kfin Tech का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है. कुल मिलाकर बुलिश चार्ट पैटर्न लॉन्ग ट्रेडिंग अपॉर्च्युनिटी का संकेत दे रहा है.
4/5
CAMS
HDFC Securities ने CAMS पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4890 रुपये रखा है. स्टॉपलॉस 4890 रुपये है.
5/5
शॉर्ट टर्म कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट
ब्रोकरेज का कहना है कि CAMS शॉर्ट टर्म कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट कर चुका है. शेयर सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवेरज से ऊपर है. डेली चार्ट पर शेयर में बुलिश पैटर्न बन रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.