Motilal Oswal ने इन 5 क्वालिटी शेयरों में दी Buy की सलाह, 30% तक रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 13, 2022 07:45 AM IST
Motilal Oswal top 5 stocks picks: अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी रही. डाउ जोन्स (Dow Jones) में 1.58 फीसदी, नैस्डैक में 1.26 फीसदी और S&P 500 में 1.43 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. एशियाई बाजार में भी उछाल है. जापान के निक्केई में 0.59 फीसदी और कोरिया के KOSPI में 0.11 फीसदी की बढ़त है. इस बीच, कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के दम पर कुछ स्टॉक निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने लॉन्ग टर्म के लिए अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में 5 क्वालिटी स्टॉक्स को शामिल किया है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 30 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
1/5
Bharat Forge
2/5
HCL Tech
TRENDING NOW
3/5
Gujarat State Petronet
4/5
G R Infraprojects
5/5