Fundamental Stocks: ये हैं मजबूत फंडा वाले स्टॉक्स, तीन तिमाही में 20% तक मिलेगा तगड़ा रिटर्न; टारगेट समेत जानें पूरी डीटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Mar 09, 2023 01:26 PM IST
Fundamental Stocks: होली के अगले दिन शेयर बाजार पर दबाव है. दोपहर में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 60 हजार के ठीक ऊपर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 17650 के स्तर पर है. बाजार अभी अनिश्चित है. ऐसे में बाजार के जानकार अच्छे शेयरों में निवेश की सलाह देते हैं. ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्यॉरिटीज ने मजबूत फंडामेंटल्स वाले 3 स्टॉक को निवेशकों के लिए चुना हैं. इन स्टॉक्स में अगली 2-3 तिमाही के लिए निवेश करना है. वर्तमान स्तर से इनमें 20 फीसदी तक तेजी का अनुमान है.
1/3
Ion Exchange target price
Ion Exchange (India) Ltd का शेयर 8 मार्च को 3455 रुपए के स्तर पर है. इस स्टॉक में अगली 2-3 तिमाही के लिए निवेश की सलाह है. 3400-3480 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. गिरावट की स्थिति में 3000-3050 रुपए के रेंज में इसे ADD करें. बेस केस का टारगेट 3770 रुपए और बुल केस का टारगेट 4020 रुपए का दिया गया है. यह टारगेट 15 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है.
2/3
Sirca Paints target price
Sirca Paints India Ltd का शेयर 630 रुपए के स्तर पर है. 608-625 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. ऐसे में थोड़ा करेक्शन का इंतजार कर सकते हैं. गिरावट की स्थिति में 545-554 रुपए के दायरे में ऐड करने की सलाह है. अगली 2-3 तिमाही के लिए निवेश करना है. बेस केस का टारगेट 671 रुपए का और बुल केस का टारगेट 737 रुपए का दिया गया है. टारगेट प्राइस 16 फीसदी से ज्यादा है.
TRENDING NOW
3/3