ये 5 Realty Stocks कराएंगे मुनाफे की बारिश, 70% तक रिटर्न के लिए तुरंत खरीदें 

Antique top 5 Realty Stocks: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार (17 सितंबर) को सुस्त शुरुआत हुई. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में निवेशकों के लिए कुछ स्टॉक्स में खरीदारी का मौका बन रहा है. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने रीयल्टी स्टॉक्स पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें टॉप पिक चुने हैं. इन स्टॉक्स में Oberoi Realty, Century Textiles, Sobha, Godrej Properties, Macrotech पर BUY की सलाह दी है. इनमें निवेशकों को 70 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.