Paytm शेयर बायबैक को बोर्ड से मंजूरी, ₹810 प्रति शेयर भाव पर होगा Buyback
Paytm Share Buyback: पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications के बोर्ड ने शेयर बायबैक (Share BuybackO को मंजूरी दी है. बोर्ड ने ओपन मार्केट के जरिए 850 करोड़ रुपये के बायबैक को मंजूरी दी है. शेयर बायबैक 810 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगा.
ओपन मार्केट रूट के जरिए होगा बायबैक. (Zee Biz)
ओपन मार्केट रूट के जरिए होगा बायबैक. (Zee Biz)
Paytm Share Buyback: पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications के बोर्ड ने शेयर बायबैक (Share BuybackO को मंजूरी दी है. बोर्ड ने ओपन मार्केट के जरिए 850 करोड़ रुपये के बायबैक को मंजूरी दी है. शेयर बायबैक 810 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगा. पेटीएम (Paytm) का शेयर 13 दिसंबर 2022 को 539.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, शेयर बायबैक प्रक्रिया छह महीने की के भीतर पूरी हो जाएगी.
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, शेयर बायबैक प्रक्रिया छह महीने की के भीतर पूरी हो जाएगी. पेटीएम ने कहा, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स सहित सभी डायरेक्टर्स ने प्रस्ताव के पक्ष में सर्वसम्मति से मतदान किया.
ये भी पढ़ें- BSE ने बनाया नया रिकॉर्ड, 148 दिन में जोड़े 1 करोड़ इन्वेस्टर्स, कुल निवेशकों में 42% 30 से 40 साल की उम्र के
810 रुपये प्रति शेयर के भाव होगा बायबैक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी 810 रुपये प्रति शेयर के भाव में 850 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया.
2150 से 500 रुपए तक फिसल चुका है यह स्टॉक
Paytm का आईपीओ 2,150 रुपये का आया था. इसकी लिस्टिंग करीब 10% डिस्काउंट पर 1,950 रुपये पर हुई थी. 18 नवंबर 2021 को लिस्टिंग हुई थी. इस समय आईपीओ 539.50 रुपये के भाव पर है. इस आईपीओ का इश्यू साइज 8300 करोड़ रुपये का था. इस समय कंपनी का मार्केट कैप 35,031.59 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 84 साल पुराने प्राइवेट बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, ग्राहकों को 1 से 2 साल की FD पर होगा ज्यादा फायदा, चेक करें नए रेट्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- इस फल की खेती करने वालों पर होगी पैसों की बारिश, एक बार खर्च कर 25 साल तक बैठकर कमाएं
10:23 PM IST