BSE ने बनाया नया रिकॉर्ड, 148 दिन में जोड़े 1 करोड़ इन्वेस्टर्स, कुल निवेशकों में 42% 30 से 40 साल की उम्र के
Stock Market: कुल 12 करोड़ निवेशकों में से 20% की हिस्सेदारी के साथ महाराष्ट्र निवेशकों के मामले में सबसे आगे रहा. इसके बाद गुजरात 10%, उत्तर प्रदेश 9% और राजस्थान और तमिलनाडु प्रत्येक 6-6% पर रहे.
निवेशकों के मामले में सबसे आगे रहा महाराष्ट्र. (File Photo)
निवेशकों के मामले में सबसे आगे रहा महाराष्ट्र. (File Photo)
Stock Market: प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) एक नया रिकॉर्ड बनाया है. बीएसई ने 148 दिन की अवधि में अपने प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ रजिस्टर्ड निवेशक खाते जोड़े हैं, जिसके साथ उसके पास ऐसे कुल खातों की संख्या 12 करोड़ हो गई है. बीएसई ने एक बयान में कहा कि उसने इस साल 18 जुलाई से 13 दिसंबर के बीच एक करोड़ निवेशकों के खाते जोड़े.
BSE को 11 करोड़, 10 करोड़, 9 करोड़ और 8 करोड़ खातों के पड़ाव तक पहुंचने में इससे पहले क्रमशः 124 दिन, 91, 85 और 107 दिन का वक्त लगा था.
ये भी पढ़ें- 84 साल पुराने प्राइवेट बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, ग्राहकों को 1 से 2 साल की FD पर होगा ज्यादा फायदा, चेक करें नए रेट्स
42% खाताधारक 30 से 40 वर्ष आयु वर्ग के
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज ने कहा, BSE ने 13 दिसंबर, 2022 को यूनिक क्लाइंट कोड (UCC) के आधार पर 12 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स बेस पार कर लिया. इन 12 करोड़ यूजर्स में से 42% खाताधारक 30 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हैं, 23% 20 से 30 वर्ष में और 11% 40 से 50 आयु वर्ग के हैं.
निवेशकों के मामले में सबसे आगे रहा महाराष्ट्र
कुल 12 करोड़ निवेशकों में से 20% की हिस्सेदारी के साथ महाराष्ट्र निवेशकों के मामले में सबसे आगे रहा. इसके बाद गुजरात 10%, उत्तर प्रदेश 9% और राजस्थान और तमिलनाडु प्रत्येक 6-6% पर रहे.
ये भी पढ़ें- Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, कभी नहीं होगी पैसों की दिक्कत, लाखों में होगी कमाई
BSE दुनिया का सबसे तेज स्टॉक मार्केट
हालांकि एक्सचेंज ने यह नहीं बताया कि इनमें से कितने अकाउंट एक्टिव हैं या सिर्फ म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश के लिए उपयोग किए जाते हैं. वर्ष 1875 में स्थापित बीएसई (पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) 6 माइक्रोसेकंड की गति के साथ दुनिया का सबसे तेज शेयर बाजार है.
ये भी पढ़ें- इस फल की खेती करने वालों पर होगी पैसों की बारिश, एक बार खर्च कर 25 साल तक बैठकर कमाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)
05:56 PM IST