आज Paytm, HUL, Bajaj Consumer पर रखें नजर, जानिए आज कमाई वाले स्टॉक्स कौन से हैं!
Paytm और Bajaj Consumer जैसी कंपनियां शेयर बायबैक पर विचार कर रही हैं. एस्ट्रा माइक्रो, Som Distilleries और Vip Clothing फंड जुटाने को लेकर बैठक करेंगी. जानिए खबरों के दम पर आज किन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन.
Stocks in News Today: अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. 14 दिसंबर को फेडरल रिजर्व मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेगा. माना जा रहा है कि इस बार इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जाएगी. क्रूड ऑयल साल के नए निचले स्तर पर है. डॉलर इंडेक्स फिर से 105 के नीचे आ फिसला है. घरेलू बाजार में चार दिनों की गिरावट पर गुरुवार को ब्रेक लगा. इन तमाम फैक्टर्स के बीच आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में किन सेक्टर्स और किन स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. आइए रिपोर्ट को डीटेल से समझते हैं.
Bajaj Consumer शेयर बायबैक पर विचार
Bajaj Consumer की बोर्ड बैठक है. इस बैठक में शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा. आज V-Guard इंडस्ट्रीज की तरफ से बड़ा ऐलान संभव है. Astra Micro प्रोडक्ट्स की बोर्ड बैठक है, जिसमें 400 करोड़ का फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा Som Distilleries और Vip Clothing भी फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक करेगा. ग्लोबल इवेंट की बात करें अमेरिका में दिसंबर महीने का कंज्यूमर सेंटिमेंट का डेटा आने वाला है. इसके अलावा नंवबर महीने के लिए PPI का भी डेटा सामने आएगा.
📍आज Bajaj Consumer Care, PAYTM और HUL समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2022
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
✨बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @ArmanNahar
#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/u8VIU0ueUS pic.twitter.com/bXHv8OAtU5
Paytm कर रहा शेयर बायबैक पर विचार
चर्चा में इस समय Paytm का शेयर है. 13 दिसंबर को बोर्ड की अहम बैठक है, जिसमें शेयर बायबैक पर विचार किया जा सकता है. HUL पर नजर बनाकर रखें, क्योंकि कंपनी हेल्थ और वेलबीइंग सेगमेंट में उतरने वाली है. कंपनी ने Zywie Ventures में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. यह डील दो चरणों में पूरा होगी. इसके अलावा कंपनी ने न्यूट्रीशनललैब कंपनी में भी करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने वाली है.
Sun Pharma, GR Infra पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा Sun Pharma और GR Infra पर भी नजर बनाकर रखें. सनफार्मा ने साफ कहा कि उसकी गाइडेंस में किसी तरह का बदलाव नहीं है. साथ ही, स्पेशिएलिटी कारोबार की इनकम को लेकर भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा रहा है. जीआर इन्फ्रा को लुधियाना-रूपनगर हाइवे की अप्वाइंटमेंट डेट को लेकर NHAI से लेटर मिला है. यह प्रोजेक्ट 730 दिनों में पूरा करना है. प्रोजेक्ट की लागत 951 करोड़ है.
Zee Business लाइव टीवी
08:44 AM IST