'राहुल गांधी के PM बनने तक HOLD कर सकता हूं स्टॉक' आखिर किस शेयर के लिए इन्वेस्टर ने कही ये बात?
Olectra Greentech Share को लेकर एक इन्वेस्टर ने जी बिजनेस के खास कार्यक्रम में कहा कि वह तब तक HOLD कर सकता है, जब तक राहुल गांधी देश के PM नहीं बन जाते. इस स्टॉक ने इस साल 150% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव है. लॉन्ग टर्म का आउटलुक दमदार है. एक्सपर्ट बार-बार लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की सलाह देते हैं. ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल उठता है कि यह अवधि कितनी होनी चाहिए. जी बिजनेस के एक खास कार्यक्रम में एक निवेशक ने कहा कि मैं तब तक HOLD कर सकता हूं, जब तक राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं. इस स्टॉक का नाम Olectra Greentech है. यह शेयर 1255 रुपए के स्तर पर है.
इस साल दिया 150% का रिटर्न
12 दिसंबर को जी बिजनेस के खास कार्यक्रम बाजार आजकल में एक निवेशक ने सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से कहा कि उनके पास Olectra Greentech का शेयर है. वे तब तक होल्ड कर सकते हैं जब तक राहुल गांधी देश के PM नहीं बन जाते हैं. बता दें कि इस साल अब तक इस स्टॉक ने 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
🚨आपकी Long Term की definition क्या है,
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) December 14, 2023
जल्दी से बताइए😃👇
More important is that you remain invested for long term… Less important is the reason 😃#LongTermInvestment #Trading #ViralVideo @ZeeBusiness pic.twitter.com/OobhPXUKaD
Olectra Greentech Share Price History
NSE डेटा के मुताबिक, यह शेयर 1255 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1465 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 13 जुलाई को इसने यह रिकॉर्ड बनाया था. बीते 5 महीने में यह स्टॉक वहां से 15% करेक्शन दिखा चुका है. 52 वीक का लो 374 रुपए है जो इसने 23 फरवरी 2023 को बनाया था. इस साल इस स्टॉक ने अब तक 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 10300 करोड़ रुपए के करीब है.
क्या करती है Olectra Greentech?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Olectra Greentech देश की सबसे बड़ी प्योर इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी है. इसके अलावा यह देश की पहली प्योर इलेक्ट्रिक टिपर (ट्रक) मैन्युफैक्चरर भी है. 1300 से अधिक ओलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक बस देश में सर्विस दे रही है. 40 से अधिक शहरों में इसका सफल ट्रायल हो चुका है. हाल ही में 7 दिसंबर को कंपनी को वसई विरार सिटी म्यूनिसिपिल कॉर्पोरेशन से 40 इलेक्ट्रिक बस के लिए ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 62.80 करोड़ रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:28 PM IST