33% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 दिग्गज शेयर, ब्रोकरेज ने 1 साल के लिए दिए टारगेट
Top-5 Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को लंबी अवधि के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है. शेयरों में Interglobe Aviation, JSPL, Firstsource Solutions, Prince Pipes, Dabur India शामिल हैं.
Nuvama Top 5 Stocks pick
Nuvama Top 5 Stocks pick
Top-5 Stocks to Buy: विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में तेजी है. इसका असर घरेलू बाजार पर आज (28 मार्च) दिखाई देगा. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में लंबी अवधि का नजरिया अच्छा मुनाफा करा सकता है. ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को लंबी अवधि के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है. शेयरों में Interglobe Aviation, JSPL, Firstsource Solutions, Prince Pipes, Dabur India शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को अगले एक साल में 33 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Interglobe Aviation
Interglobe Aviation के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3,953 रुपये है. 27 मार्च 2024 को शेयर का भाव 3,536 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
JSPL
JSPL के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,030 रुपये है. 27 मार्च 2024 को शेयर का भाव 831 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
Firstsource Solutions
Firstsource Solutions के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 250 रुपये है. 27 मार्च 2024 को शेयर का भाव 198 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Prince Pipes
Prince Pipes के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 737 रुपये है. 27 मार्च 2024 को शेयर का भाव 555 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Dabur India
Dabur India स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 680 रुपये है. 27 मार्च 2024 को शेयर का भाव 522 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:51 AM IST