2023 में इस स्टॉक में बनेगा दमदार मुनाफा; एक्सपर्ट बोले- Buy का अच्छा समय, अगले 1 साल में 21% रिटर्न
New Year Pick 2023: मार्केट एक्सपर्ट व MOFSL के सिद्धार्थ खेमका ने सीमेंट सेक्टर स्टॉक जेके सीमेंट को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
New Year Pick 2023: नया साल शुरू होने में कुछ दिन बचे हैं. नए साल में अमूमन निवेशक अपने पोर्टफोलियो में कुछ क्वालिटी स्टॉक्स को शामिल करना चाहते हैं. अगर आप भी 2023 के लिए के लिए किसी दमदार शेयर की तलाश में हैं, तो सींमेंट सेक्टर की कंपनी जेके सीमेंट (JK Cement) के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट व MOFSL के सिद्धार्थ खेमका ने इस स्टॉक को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. निवेशकों को इस अवधि में मौजूदा भाव से करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 11 फीसदी की गिरावट रही है.
JK Cement: क्या है एक्सपर्ट की राय
MOFSL के सिद्धार्थ खेमका का कहना है, मेरा न्यू ईयर पिक JK Cement पिक है. इंडिया के सीमेंट स्पेस में डिमांड रिकवर होने के चलते सीमेंट कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों से दाम बढ़ाए हैं. 2023 में सीमेंट सेक्टर को लेकर हमारा आउटलुक काफी पॉजिटिव है. अगर देखें, तो हाउसिंग स्पेस में डिमांड रिकवरी हो रही है. दूसरी ओर सरकार का इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी ज्यादा फोकस है. जिसके चलते सीमेंट डिमांड काफी मजबूत रहेगी.
खेमका का कहना है, अगर जेके सीमेंट की बात की जाए तो कंपनी साल दर साल अपनी क्षमता बढ़ा रही है. कंपनी की योजना अगले कुछ सालों में ग्रे सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग को 25 मिलियन मीट्रिक टन पहुंचाने की है. इसके चलते एबिटडा में 12 फीसदी CAGR का अनुमान है. ऐसे में जेके सीमेंट 3850 के लक्ष्य के साथ खरीदारी करें. यह निवेश 1 साल के नजरिए से करने की सलाह है.
JK Cement: 1 साल में 21% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ खेमका ने जेके सीमेंट पर 3850 का टारगेट दिया है. 14 दिसंबर 2022 को स्टॉक का भाव 3165 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से आगे स्टॉक में 21 फीसदी का दमदार रिटर्न देखने को मित सकता है. बीते एक साल में स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें, तो शेयर में करीब 10 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है. वहीं 2022 में अब तक शेयर करीब 11 फीसदी टूट चुका है. हालांकि, बीते 5 साल में यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस अवधि में शेयर का रिटर्न करीब 194 फीसदी रहा है. यानी, अगर किसी ने पांच साल पहले स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए हैं, तो उसकी आज की तारीख में वैल्यू करीब 3 लाख रुपये हो गई है.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
जानिए एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2023
🔸MOFSL के सिद्धार्थ खेमका का पसंदीदा शेयर JK Cement... क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear #StockMarket #Investment @MotilalOswalLtd @sidd_khemka @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/sEe2mpyvFP
10:45 AM IST