2023 में तगड़ी कमाई कराएगा एक्सपर्ट का ये फेवरेट स्टॉक, 1 साल में मिल सकता है 49% का रिटर्न; देखें TGT
New Year Pick 2023: मार्केट एक्सपर्ट व मोतीलाल ओसवाल के हेमांग जानी ने प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के स्टॉक को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल से ज्यादा के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
New Year Pick 2023: नए साल 2023 की शुरुआत होने में कुछ और हैं. नया साल निवेशकों में पोर्टफोलियो में भी कुछ नया करने का जोश भरता है. निवेशक अपने पोर्टफोलियो में दमदार कमाई कराने वाले स्टॉक्स को शामिल करना चाहते हैं. अगर आप भी 2023 के लिए के लिए किसी दमदार शेयर की तलाश में हैं, तो प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Prestige Estates Projects Ltd) के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट व मोतीलाल ओसवाल के हेमांग जानी ने इस स्टॉक को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल से ज्यादा के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. निवेशकों को इस अवधि में मौजूदा भाव से करीब 49 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Prestige Estates: क्या है एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट व मोतीलाल ओसवाल के हेमांग जानी ने का कहना है, मेरा न्यू ईयर पिक प्रेस्टीज एस्टेट्स है. 675 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी करनी है. रीयल एस्टेट सेक्टर में हमारा आउटलुक काफी पॉजिटिव है. प्रेस्टीज की प्री-सेल्स की परफॉर्मेंस बेहतरीन रही है. कंपनी के हाथ में काफी अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं. जिस तरह का कैशफ्लो पोजिशन है, हमें लगता है कि कंपनी में एक अच्छी ग्रोथ और अपसाइड देखने को मिल सकता है.
Prestige Estates: 1 साल में 49% तक रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल के हेमांग जानी ने प्रेस्टीज एस्टेट्स पर 675 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 21 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 453 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में करीब 49 फीसदी का रिटर्न देखने का मिल सकता है. पिछले एक साल में स्टॉक का रिटर्न निगेटिव रहा है.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
जानिए एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2023
🔸 मोतीलाल ओसवाल के हेमांग जानी का पसंदीदा शेयर Prestige Estates Projects Ltd क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear #Investment @AnilSinghvi_ @hemangjani9 @MotilalOswalLtd pic.twitter.com/cvlgFeBM5u
TRENDING NOW
01:08 PM IST