New Year Picks 2023: ₹100 से भी कम कीमत वाले इस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश, नए साल में ये लेवल छू सकता है स्टॉक
New Year Picks 2023: नए साल में बंपर रिटर्न और दमदार कमाई के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने एक सॉलिड स्टॉक को चुना है. इस शेयर की कीमत 100 रुपए से भी कम है.
New Year Picks 2023: नया साल शुरू होने में सिर्फ 3 दिन बाकी है. इस साल का ये आखिरी हफ्ता है और इसके बाद नया साल यानी साल 2023 (Year 2023) शुरू हो जाएगा. हालांकि नया साल फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग हो और निवेशक नए साल में ज्यादा पैसे कमाएं. इसके लिए ज़ी बिजनेस एक खास पेशकश लाया है, जिसके तहत हर दिन मार्केट एक्सपर्ट रिटेल इन्वेस्टर्स को टॉप कॉल्स (Top Calls) देते हैं. अगर आप भी नए साल में अपने पोर्टफोलियो में शानदार स्टॉक्स को शामिल करना चाहते हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट और प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने नए साल के लिए एक सॉलिड शेयर चुना है. ये शेयर निवेशकों की मोटी कमाई करा सकता है और बंपर रिटर्न भी दिला सकता है.
नए साल में खरीदें HBL Power
मार्केट एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर ने नए साल में पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए जिस स्टॉक को चुना है, उसका नाम है HBL Power. खास बात ये है कि इस शेयर की कीमत 100 रुपए से भी कम है और एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी करने के लिए 165-170 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
12 महीने के लिए पोर्टफोलियो में रखें
मार्केट एक्सपर्ट ने इस शेयर को अगले 12 महीने तक अपने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है. ये शेयर अगले 12 महीने यानी कि 1 साल में 70 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न (Return) मिल सकता है. अगर नए साल में इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करते हैं तो भविष्य में बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 28, 2022
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2023
🔸प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर की पसंदीदा शेयर HBL Power क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear #StockMarket @AnilSinghvi_
📺👉https://t.co/iYTHXuQA78 pic.twitter.com/FYYdZBRKoP
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी डिफेंस, पावर और टेलीकॉम सेक्टर के लिए काम करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये हाल ही में कंपनी ने रेलवे के साथ भी काम शुरू किया है. एक्सपर्ट ने बताया कि आने वाले 1-2 साल में ये कंपनी 150-200 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाने का पोटेंशियल है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:59 PM IST