New Year Pick 2023: अगले 1 साल में बंपर रिटर्न देगा ये शेयर! एक्सपर्ट हैं बुलिश, नोट कर लें टारगेट
New Year Pick 2023: मार्केट एक्सपर्ट ने नए साल के लिए एक दमदार पिक चुनी है और निवेशकों को वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ये शेयर है Poonawalla Fincorp.
New Year Pick 2023: इस साल आखिरी महीना चल रहा है. दिसंबर खत्म होने में अब कुछ ही समय बाकी है और थोड़े दिनों ही अगला और नया साल (New Year 2023) शुरू हो जाएगा. नए साल को देखते हुए मार्केट के अलग-अलग एक्सपर्ट अपनी न्यू ईयर पिक (New Year Picks 2023) दे रहे हैं. जेएम फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने भी आने वाले साल के लिए अपनी न्यू ईयर पिक दे दी है. मार्केट एक्सपर्ट राहुल शर्मा (Market Expert Pick) ने नए साल पर पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए जिस स्टॉक को चुना है वो है- Poonawalla Fincorp. एक्सपर्ट का मानना है कि इस स्टॉक में पैसा लगाकर निवेशकों को 37 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. अगर आप भी नए साल के लिए किसी दमदार शेयर की तलाश में है तो यहां पैसा लगा सकते हैं. यहां जानिए कि मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को क्यों चुना है.
Poonawalla Fincorp: क्या है एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट राहुल शर्मा ने इस शेयर को न्यू ईयर की पिक के लिए चुना है. राहुल शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में बैंक शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. एक्सपर्ट का कहना है कि अभ ऐसा लगता है कि NBFCs अच्छा परफॉर्म करने के लिए तैयार है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने कहा कि पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) में 4 महीने के कंसोलिडेशन के बाद अब तेजी का ट्रेड बनता हुआ नजर आ रहा है. एक्सपर्ट ने कहा कि आने वाले 6-12 महीने में एक अच्छी अपसाइड इस स्टॉक में देखने को मिल सकती है.
Poonawalla Fincorp: क्या है टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 360 और 400 रुपए के टारगेट प्राइस दिए हैं. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी की सलाह दी है और 6-12 महीने के लिए खरीदारी का नजरिया दिया है. इसके अलावा एक्सपर्ट ने यहां 270 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की बात कही है. एक्सपर्ट के टारगेट प्राइस के मुताबिक, निवेशकों को इस स्टॉक में 37 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
जानिए एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2023
🔸JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा का पसंदीदा शेयर Poonawalla Fincorp ...क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear #NewYear2023 #StockMarket #Investment @rahul2506 @JMFSLtd pic.twitter.com/Ey5GnnxwMh
Poonawalla Fincorp: पिछले 1 साल की परफॉर्मेंस
आज के ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. पिछले 1 महीने की परफॉर्मेंस की बात करें तो यहां 6 फीसदी की गिरावट दिखी है. हालांकि अबतक इस शेयर ने 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दिखाई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:55 PM IST