₹205 पर जाएगा गोल्ड लोन देने वाला यह NBFC Stock, 2023 में दिया 50% से ज्यादा रिटर्न
NBFC Stocks to BUY: ब्रोकरेज ने गोल्ड लोन देने वाले दिग्गज एनबीएफसी Manappuram Finance share में खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने अपने पुराने टारगेट को 28% अपग्रेड किया है.
NBFC Stocks to BUY: गोल्ड लोन देने वाले नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल्स में मणप्पुरम फाइनेंस का बड़ा नाम है. 1950 के दशक में इस कंपनी की स्थापना की गई थी. यह NBFC अब गोल्ड लोन के अलावा व्हीकल लोन, सिक्योर्ड पर्सनल लोन, बिजनेस लोन और स्मॉल स्केल इंडस्ट्री लोन भी देता है. बीते हफ्ते यह शेयर 176 रुपए (Manappuram Finance Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में BUY की सलाह दी है और अपने पुराने टारगेट को 28 फीसदी से ज्यादा अपग्रेड किया है.
Manappuram Finance Share Price Target
मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) का शेयर 176 रुपए के स्तर पर है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक के लिए 205 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने 15 नवंबर को इस स्टॉक के लिए 160 रुपए का टारगेट दिया था. ऐसे में ब्रोकरेज का नया टारगेट 28 फीसदी से ज्यादा अपग्रेड किया गया है. यह शेयर 176 रुपए पर है. इस स्तर से नया टारगेट 16-17 फीसदी ज्यादा है.
Manappuram Finance Share Price History
बीते हफ्ते शुक्रवार को इस स्टॉक ने 177.55 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया और क्लोजिंग में 3.9 फीसदी उछलकर 176.65 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई 225 रुपए का है. कंपनी का मार्केट कैप 15000 करोड़ रुपए के करीब है. इस हफ्ते इस शेयर में 2.5 फीसदी, एक महीने में 16 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी और साल 2023 में 52 फीसदी का उछाल आया है.
गोल्ड लोन बिजनेस हेल्दी रहने की उम्मीद
TRENDING NOW
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY24 गोल्ड लोन बिजनेस के लिए हेल्दी रहने की उम्मीद है. हाल ही में RBI ने ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया है जिससे लोगों के हाथ में ज्यादा डिस्पोजेबल पैसे आएंगे. जियो पॉलिटिकल टेंशन, लोअर इंटरेस्ट रेट और सेंट्रल बैंकों की तरफ से गोल्ड की खरीदारी गोल्ड लोन सेक्टर के लिए टेलविंड की तरह काम करेगा.
गोल्ड लोन का AUM 8-10 फीसदी बढ़ सकता है
मैनेजमेंट का मानना है कि FY24 में गोल्ड लोन का AUM 8-10 फीसदी बढ़ सकता है. वर्तमान में NBFC का नॉन गोल्ड लोन AUM 47% है. गोल्ड लोन बुक 53% है. एनबीएफसी का फोकस नॉन गोल्ड लोन AUM के ग्रोथ पर है. पहला टारगेट दोनों AUM को 50-50 फीसदी के रेशियो में लाने का है. कंपनी ने व्हीकल लोन में भी एंट्री ली है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:20 PM IST