Navratna SIP: 100 रुपये से सस्ते इस स्टॉक में करें निवेश, मिल सकता है 110% से ज्यादा रिटर्न
Navratna SIP: ज़ी बिजनेस के एनालिस्ट के मुताबिक दक्षिण भारत में बैंक की पकड़ काफी बढ़िया है. तिमाही आधार पर बैंक ने अपने एसेट क्वालिटी काफी हद तक इम्प्रूव किया है.
महानवमी के दिन घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई है.
महानवमी के दिन घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई है.
Navratna SIP: महानवमी के दिन घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है जबकि निफ्टी 17200 के पार निकल गया है. बाजार में निवेश का मन बना रहे हैं तो ज़ी बिजनेस नवरत्न 'SIP' में आज आपके लिए बेहतरीन स्टॉक लेकर आया है. इस नवरात्रि इस शेयर में निवेश करने पर आपका पैसा डबल हो सकता है.
नवरत्न 'SIP'
ज़ी बिजनेस ने Navratan 'SIP' में कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) को सेलेक्ट किया है. 880 ब्रांचों का नेटवर्क है. दक्षिण भारत में बैंक की पकड़ काफी बढ़िया है. ज़ी बिजनेस के एनालिस्ट आशीष चतुर्वेदी के मुताबिक, लोन बुक में 46 फीसदी हिस्सा रिटेल, 33 फीसदी मिड कॉरपोरेट और 21 फीसदी बड़े कॉरपोरेट से आता है. सितंबर में CASA में 13 फीसदी, डिस्बर्समेंट में 10 फीसदी की ग्रोथ (YoY) दर्ज की गई.
बैंक का मार्केट कैप 2411 करोड़ रुपये है. 0.3x प्राइस/बुक है. करीब 5 फीसदी की डिविडेंड यील्ड है. तिमाही आधार पर बैंक ने अपने एसेट क्वालिटी काफी हद तक इम्प्रूव किया है.
TRENDING NOW
क्यों खरीदें शेयर?
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक, बैंक की सबसे अच्छी बात है 6% डिविडेंड यील्ड. वैल्युएशन काफी आकर्षक है. बेहतरी मैनेजमेंट है. दक्षिण भारत में गोल्ड लोन में बैंक एंट्री कर रहा है. बिजनेस एक्सपेंशन से मार्जिन और NIM इम्प्रूव होकर आएंगे.
🌟#NavratriOnZee
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 4, 2022
इस नवरात्रि लगाएं अगली नवरात्रि कमाएं : नवरत्न SIP
📉शेयर जिससे रिटर्न मिलेगा दमदार, नवरात्रि में मुनाफे और समृद्धि का मौका💰
अगली #Navratri तक मिलेगा तगड़ा रिटर्न💹
🔸जानिए क्यों @AnilSinghvi_ को पसंद है Karnataka Bank ?#NavratnaSIP @AshishZBiz #stocks pic.twitter.com/5xSWM4JE0m
3 साल में डबल हो सकता है पैसा
प्राइवेट सेक्टर का यह बहुत बढ़िया बैंक है. उन्होंने कहा, कर्नाटक बैंक में एक साल के लिए टारगेट 115 रुपये का दिया है. वहीं 2 से 3 साल के लिए टारगेट 140 और 165 रुपये का रखा है. 3 अक्टूबर 2022 को स्टॉक 77.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से लॉन्ग टर्म में आगे 110 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
02:17 PM IST