Navaratri पिक के तौर पर एक्सपर्ट ने चुना मजबूत फंडामेंटल वाला स्टॉक, गिरावट में BUY का मौका
Navaratri Pick: नवरात्रि पिक के तौर पर एक्सपर्ट ने अगले 9-12 महीने के लिए वाटर सप्लाई मैनेजमेंट कंपनी Ion Exchange में खरीद की सलाह दी है. करेक्शन के बाद यह अट्रैक्विट वैल्युएशन पर मिल रहा है.
Ion Exchange Share Price Target.
Ion Exchange Share Price Target.
Navaratri Pick: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बायर्स और सेलर्स के बीच फंसा हुआ है. निफ्टी 25250 के ठीक नीचे मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निचले स्तरों पर खरीदारी देखी जा रही है. वैसे बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड अभी कमजोर बना हुआ है. नवरात्रि पिक के तौर पर सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Ion Exchange को चुना है. यह शेयर 640 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह कंपनी वाटर सप्लाई मैनेजमेंट सेगमेंट में काम करती है.
Ion Exchange Share Price Target
विकास सेठी ने अगले 9-12 महीने के लिहाज से Ion Exchange के शेयर में खरीद की सलाह दी है. टारगेट 850 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 32-35% ज्यादा है. 26 जुलाई को स्टॉक ने 767 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 407 रुपए का है जो इसने 4 जून को बनाया था.
💸#NavratriOnZee : नवरात्रि में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 4, 2024
"नवरात्रि Pick" में विकास सेठी से जानिए इस नवरात्रि क्यों दी Ion Exchange (India) में खरीदारी की राय, और क्या रखें टार्गेट्स?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StocksToBuy #investments #Navratri2024 #IonExchange pic.twitter.com/Xp4gQhssEU
गिरावट में खरीद का मौका
Ion Exchange वाटर ट्रीटमेंट, वाट री-साइकिलिंग, सीवेज ट्रीटमेंट समेत वाटर सप्लाई एंड मैनेजमेंट की सभी चेन में काम करती है. यह हाई ग्रोथ सेक्टर है. इसके 7 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं जिसमें 3 ओवरसीज में हैं. हर घर जल मिशन का लाभ मिलता है. यह क्वॉलिटी स्टॉक है जिसे बाजार की गिरावट में खरीदा जा सकता है. फंडामेंटल मजबूत हैं, रिटर्न रेशियो दमदार है, वैल्युएशन अट्रैक्टिव है जिसमें FII, DII के पास भी 17-18% की हिस्सेदारी है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:55 AM IST