Muhurat Picks 2023: इन 7 शेयरों में पैसा लगाने का अच्छा मौका, लॉन्ग टर्म में होगी तगड़ी कमाई
Muhurat Picks 2023: ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने मूहुर्त पिक्स 2023 में 7 क्वॉलिटी शेयरों को मिला है. इन शेयरों में Larsen & Toubro, Coromandel International, SBI, Spandana Sphoorthy, Bharat Dynamics, TV Today, Century Plyboards शामिल हैं.
Muhurat Pick 2023
Muhurat Pick 2023
Muhurat Picks 2023: दिवाली से पहले शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. ग्लोबल सेंटीमेंट्स का घरेलू बाजारों पर असर असर हो रहा है. इस बीच, लॉन्ग टर्म के नजरिए से खरीदारी की मौका बन रहा है. निवेशक मुहूर्त खरीदारी में अच्छे शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने अपने मूहुर्त पिक्स 2023 (Muhurat Picks 2023) में 7 क्वॉलिटी शेयरों को मिला है. इन शेयरों में Larsen & Toubro, Coromandel International, State Bank of India, Spandana Sphoorthy Financial, Bharat Dynamics, TV Today Networks, Century Plyboards शामिल हैं. इनमें अगली दिवाली तक निवेशकों को 29% तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
ICICI Direct Research: Muhurat Picks – 2023
Larsen and Toubro
Larsen and Toubro को ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अपने मूहुर्त पिक 2023 में शामिल किया है. बाइंग रेंज ₹2,870-2,960 है. प्रति शेयर टारगेट 3560 रुपये का है. 3 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 2,918 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Coromandel International
Coromandel International को ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अपने मूहुर्त पिक 2023 में शामिल किया है. बाइंग रेंज ₹1020-1080 है. प्रति शेयर टारगेट 1330 रुपये का है. 3 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,074 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
State Bank of India
State Bank of India को ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अपने मूहुर्त पिक 2023 में शामिल किया है. बाइंग रेंज ₹565-585 है. प्रति शेयर टारगेट 725 रुपये का है. 3 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 579 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Spandana Sphoorthy Financial
Spandana Sphoorthy Financial को ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अपने मूहुर्त पिक 2023 में शामिल किया है. बाइंग रेंज ₹840-890 है. प्रति शेयर टारगेट 1100 रुपये का है. 3 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 917 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Bharat Dynamics
Bharat Dynamics को ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अपने मूहुर्त पिक 2023 में शामिल किया है. बाइंग रेंज ₹970-1030 है. प्रति शेयर टारगेट 1260 रुपये का है. 3 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,028 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TV Today Networks
TV Today Networks को ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अपने मूहुर्त पिक 2023 में शामिल किया है. बाइंग रेंज ₹185-200 है. प्रति शेयर टारगेट 260 रुपये का है. 3 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 202 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 29 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Century Plyboards
Century Plyboards को ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अपने मूहुर्त पिक 2023 में शामिल किया है. बाइंग रेंज ₹595-630 है. प्रति शेयर टारगेट 750 रुपये का है. 3 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 630 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:07 AM IST