2-3 दिन में Insurance Stock कराएगा अच्छा मुनाफा, पोजिशनल ट्रेडर के लिए मौका
Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी HDFC Life को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में 2-3 दिन के नजरिए से पोजिशन लेने की सलाह दी है.
Motilal Oswal Technical Pick
Motilal Oswal Technical Pick
Stock to Buy: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (15 अक्टूबर) को तेजी के साथ कारोबार की कमजोर हुई. बाजार में जारी तेजी के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी HDFC Life को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में 2-3 दिन के नजरिए से पोजिशन लेने की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजार के लिए मंगलवार को अच्छी शुरुआत होती देखी गई. सेंसेक्स करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 82,251 के स्तर पर खुला. निफ्टी करीब 80 अंकों की तेजी के साथ 25,200 के लेवल पर खुला. बैंक निफ्टी 140 अकों की तेजी के साथ 51,975 के आसपास ट्रेड कर रहा था. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी अच्छी तेजी पर थे. मिडकैप में 140 अंकों के करीब तेजी आई थी. वहीं, स्मॉलकैप 100 अंकों से ज्यादा उछला था.
HDFC Life: 2-3 दिन में बनेगा अच्छा मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने HDFC Life को टेक्निकल पिक बनाया है. स्टॉक में अगले 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह है. शेयर के लिए लक्ष्य 780 रुपये है. 14 अक्टूबर 2024 को शेयर 740 पर बंद हुआ. इस तरह शेयर आगे करीब 4-5 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
HDFC Life: 1 हफ्ते में 4% उछला
TRENDING NOW
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
दिग्गज रियल्टी कंपनी लॉन्च करेगी ‘सुपर लक्जरी’ प्रोजेक्ट, ₹100 करोड़ से ज्यादा होगी एक फ्लैट की कीमत, स्टॉक पर रखें नजर
तेजी वाले बाजार में मंगलवार को HDFC Life में हरे निशान में शुरुआत हुई. स्टॉक बीते 1 महीने में 5 फीसदी उछला है. वहीं, शेयर ने बीते 6 महीने में 20 फीसदी की बढ़त बनाई है. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 4 फीसदी उछला है. शेयर में 1 साल का रिटर्न 18 फीसदी रहा है. 2024 में अबतक यह शेयर 14 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 760 और लो 511 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.59 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:42 AM IST