Maruti Suzuki का शेयर प्राइस पहली बार ₹12000 के पार, क्यों आई रिकॉर्डतोड़ तेजी? निवेशक आगे क्या करें?
Maruti Suzuki Share Price: 2024 में भाव 17 फीसदी तक चढ़ा है. जबकि निफ्टी में करीब 1 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है. शेयर में जोरदार तेजी से निवेशकों को सालभर में करबी 45% का पॉजिटिव रिटर्न मिला है.
Maruti Suzuki Share Price: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को नया कीर्तिमान रच दिया. BSE पर ऑटो कंपनी के शेयर का भाव पहली बार 12000 रुपए के पार पहुंच गया. इंट्राडे में 12,025 रुपए का हाई बनाया, जोकि नया 52-वीक हाई भी है. 2024 में भाव 17 फीसदी तक चढ़ा है. जबकि निफ्टी में करीब 1 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है. शेयर में जोरदार तेजी से निवेशकों को सालभर में करबी 45% का पॉजिटिव रिटर्न मिला है. ऐसे में जानना जरूरी है कि मारुति सुजुकी के शेयर में तेजी क्यों है? आगे शेयर का भाव कहां तक जाएगा?
Maruti Suzuki में तेजी क्या हैं ट्रिगर्स?
Maruti Suzuki के शेयर में तेजी के कई बड़े ट्रिगर्स हैं. सबसे पहला मार्केट शेयर ही है, जोकि कंपनी ने 40% बनाये रखा है. मैनेजमेंट ने कहा है कि लॉन्ग टर्म में मार्केट शेयर 50% करने का टारगेट है. खास बात ये है कि बेहतर SUV मिक्स से मार्जिन में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा. इसके अलावा Fronx, Grand Vitara, Jimmy और Invicto जैसे मॉडल्स को अच्छा रिस्पांस मिला. साथ ही एक्सपोर्ट्स में भी उम्मीद से बेहतर रिकवरी देखने को मिली है.
Maruti Suzuki: स्टॉक पर क्या है आउटलुक?
ऑटो दिग्गज को लेकर ब्रोकरेज फर्म का पॉजिटिव एनलिसिस है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कहा कि मारुति सुजुकी भारत में CNG गाड़ियों के बढ़ते चलन से मिलने वाले फायदे की मुख्य बेनिफिसरी है. FY30 तक CNG PV का हिस्सा 15% से बढ़कर 22% हो जाएगा. CNG PV में मारुति का मार्केट शेयर 72% बने रहने का अनुमान है. बता दें कि अन्य ब्रोकरेज फर्म सिटी ने 22 फरवरी से स्टॉक के लिए 90 दिन का पॉजिटिव वॉच पीरियड शुरू किया था.
Maruti Suzuki: ब्रोकरेज का नजरिया
TRENDING NOW
ब्रोकरेज फर्म रेटिंग टारगेट (₹)
Jefferies Buy 12,000
HSBC Buy 12,500
CLSA Outperform 12,890
Citi Buy 14,200
ब्लूमबर्ग पर 49 ब्रोकरेज हाउस की कंपनी पर कवरेज
रेटिंग ब्रोकरेज फर्म की संख्या
Buy 40
Hold 6
Sell 3
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:21 PM IST