बाजार खुलते ही खबरों वाले शेयरों में दिखेगा एक्शन, रडार पर रहेंगे Maruti, Hero Moto समेत टाटा ग्रुप के ये स्टॉक्स
Stocks in News: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत पॉजिटिव हैं. मजबूत सेंटीमेंट वाले मार्केट में कुछ शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत पॉजिटिव हैं. मजबूत सेंटीमेंट वाले मार्केट में कुछ शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए खबरों के चलते शेयरों पर फोकस रहेगा. इनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, टाटा केमिकल्स, हीरो मोटोकॉर्प समेत मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर शामिल हैं.
- Macrotech Developers- 48.18 crore बोनस शेयर्स लिस्ट होंगे
- Westlife Foodworld- NSE पर लिस्ट होगी
- Maruti Suzuki की Jimny आज भारत में लॉन्च होगी
Tata Chemicals + Tata Motors in Focus
टाटा ग्रुप गुजरात में लीथियम-आयन सेल यूनिट लगाएगा
यूनिट की शुरूआती क्षमता 20 GWh होगी
यूनिट पर ~13000 Cr से अधिक की लागत आएगी
HERO MOTOCORP
कंपनी ने 100 cc बाइक HF Deluxe की नई रेंज लॉन्च
HF Deluxe Canvas के नाम से 4 colour variants में लांच की
Kick Variant बाइक की शुरुआती कीमत ~60,760/ यूनिट
Self-Variant बाइक की शुरुआती कीमत ~66,408/ यूनिट
TRENDING NOW
BHARAT FORGE/RK FORGING/MM FORGING/SAMVARDHAN MOTHERSON/GNA Axle
MAY SALES UPDATE
नॉर्थ-अमेरिका क्लास 8 ट्रक बिक्री 10% बढ़कर 15,500 यूनिट (YoY)
नॉर्थ-अमेरिका क्लास 8 ट्रक बिक्री 29% बढ़कर 15,500 यूनिट (MoM)
Adani Wilmar/Patanjali Foods in Focus
खाद्य तेल की कीमतों में ~Rs 8-12/लीटर की कटौती संभव
खाद्य सचिव ने की तेल उत्पादकों के साथ बैठक
सभी तेल उत्पादक और दाम कम करने की गुंजाईश के लिए रजामंद
बैठक में SEA, IVPA के प्रतिनिधि मौजूद रहे
SBI Life Insurance Company
IRDAI ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का बिजनेस SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को ट्रांसफर करने का आदेश दिया
सहारा लाइफ का एसेट्स, लायबिलिटी SBI लाइफ को ट्रांसफर होगा
कंपनी ने साफ किया कि, यह दोनों कंपनियों का मर्जर नहीं है
एसेट्स, लायबिलिटी से जुड़े पॉलिसी होल्डर्स का केवल ट्रांसफर है
✨आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 5, 2023
किन खबरों के दम पर #StockMarket में रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 pic.twitter.com/D87FUdWwv8
INDOCO REMEDIES
USFDA ने कंपनी के गोवा स्टेरिल फैसिलिटी की जांच की
USFDA की जांच 20-28 फरवरी 2023 तक चली
फैसिलिटी में फॉर्म 483 के साथ 4 आपत्तियां थी
फैसिलिटी की जांच OAI के रूप में निर्धारित की गई
OAI: Official Action Indicated
Lupin
कंपनी ने USA में Darunavir टेबलेट्स नाम की दवाई लांच की
Darunavir टेबलेट्स की सालाना अनुमानित बिक्री USD 30.8 करोड़ हैं (INR 2476 करोड़)
Pharma stocks in focus
सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक लगा दी है
बुखार, सिर दर्द, माइग्रेन में इस्तेमाल की जाने वाली 14 दवाओं पर लगा प्रतिबंध
FDC दवाओं पर बैन के बाद दवाओं के कॉम्बिनेशन में बदलाव आएगा
बुखार की दवा में सिर्फ बुखार के ही केमिकल्स होंगे मल्टीपल इंग्रीडिएंट्स नहीं होंगे
दवाओं पर रोक: Nimesulide , paracetamol dispersible tablet, Paracetamol, bromhexine, phenylephrine, chlorpheniramine, guaiphenesin
Minda Corporation
फंड जुटाने के प्रस्ताव को बोर्ड से मंजूरी मिली
QIP /Preferntial issue ke jariye अधिकतम 600 Cr तक फंड जुटाएगी
Pricol
प्रोमोटर ने कंपनी के 16.82 लाख शेयर खरीदे
Pricol engineering ने 15 लाख शेयर (1.23%) हिस्सा ख़रीदा
Pricol Logistice ने 1.82 लाख शेयर (0.15%) हिस्सा ख़रीदा
31 May से 2 जून के बीच ओपन मार्केट के जरिए शेयरों की खरीद की गई
Speciality Restaurants
Promoter Anjan Chatterjee has sold 5 lakh (1.06%) shares at Rs 226.99 per share
Lyka Labs
Quant Mutual Fund-Quant Small Cap Fund sold 1.5 lakh shares at Rs 101.93 per share
Jtekt India
Malabar India Fund sold 22.05 lakh (0.9%) shares at Rs 125.03 a share
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:53 AM IST