SIP वाले क्यों हैं समझदार? मार्केट गुरु Anil Singhvi से जानिए क्वॉलिटी शेयरों की तेजी में कहां खरीदें, कहां बेचें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजार में SIP निवेशक मैच्योरिटी दिखा रहे हैं. बाजार में वो अपना निवेश बनाए हुए हैं. गिरावट हो तेजी वो निवेश कर रहे हैं. उनका कहना है कि बाजार की रैली में इस बार यूफोरिया नहीं है. इसलिए बाजार घटते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.
शेयर बाजार में बीते 4 महीने की रैली में एक खास बात यह है कि क्वॉलिटी शेयरों में तेजी बन रही है. जिन कंपनियों के रिजल्ट खराब हैं वहां रैली नहीं देखी जा रही है. यानी, निवेशकों का क्वॉलिटी शेयरों और मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में भरोसा बन रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) का कहना है कि बाजार में SIP निवेशक मैच्योरिटी दिखा रहे हैं. बाजार में वो अपना निवेश बनाए हुए हैं. गिरावट हो या तेजी, वो निवेश कर रहे हैं. उनका कहना है कि बाजार की रैली में इस बार यूफोरिया नहीं है. इसलिए बाजार घटते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.
मार्केट में रहेगी स्थिरता
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, इस रैली में यूफोरिया मिसिंग है. बाजार घटते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. बाजार में फ्लो बना हुआ है. अगर FIIs थोड़ा बहुत बेच देते हैं, तो लोकल फंड तैयार हैं. लोकल बेचने की कोशिश करें और FIIs लेने आए तो उनको बेच देते हैं. यानी, इनफ्लो के लिहाज से मार्केट में संतुलन है. इसीलिए बाजार टिके हुए हैं और रहेंगे.
🌎#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 1, 2023
क्वालिटी शेयरों में बन रही है तेजी?
दोनों तरफ #Trade करने वाले क्या करें?
SIP करने वाले क्यों हैं समझदार?✨
किस रेंज में खरीदें, कहां मुनाफा वसूलें?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#StockMarket #TRADINGTIPS #AnilSinghvi pic.twitter.com/suuaWq5uY0
उनका कहना है कि इस मार्केट में न तो बहुत ज्यादा मंदी सोचे और न ही अनाप-शनाप तेजी के बारे में विचार करें. अगर आप एकतरफा नजरिया बनाकर चलना चाहते हैं और अगर आपको बहुत ज्यादा तेजी-मंदी दोनों समझ में नहीं आती तो गिरावट में खरीदारी की सलाह आपके लिए है. ट्रेंड तेजी का है. गिरावट पर खरीदारी करनी है. लेकिन, अगर आप दोनों तरफ के ट्रेडर हैं, तो ट्रेडिंग रेंज के निचले सिरे पर आपको लेना है और उपरी सिरे पर बेचना है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अनिल सिंघवी का कहना है कि मार्केट में एकतरफा नजरिया बनाना बंद करें. इसे एक ट्रेडिंग मार्केट की तरह देखिए. ये मार्केट थोड़ा कंसॉलिडेशन करने के मूड में है. रेंज में समय बीताने के मूड में है. और अगर अच्छी तेजी के बाद बाजार थोड़ा रुकता है, तो ये अच्छी बात है. इसलिए ऐसा मानना है कि बाजार में अभी भी तेजी का ट्रेंड बरकरार है. लेकिन, अनाप-शनाप की तेजी के बारे में न सोचें. इस मार्केट में आपको कुछ सपोर्ट कहीं से आता दिखेगा, तो कहीं से कुछ रुकावट भी आएगी.
मार्केट गुरु का कहना है, निफ्टी 19,500 और 20,000 की रेंज में कुछ दिन बीताना चाहता है. 20 हजार के पार निकलकर टिकेंगे और नया हाई बनाएंगे. अलग जोन बनाएंगे और 100-200 प्वाइंट के लिए नहीं थोड़ा और बड़ी तेजी के लिए निकलेंगे. 19500 के नीचे आएंगे, तो 400-500 की रिस्क नीचे खुलती है फिर 18800-19000 की आपकी सपोर्ट हो जाएगी. लेकिन अगर 20 हजार के पार जाएगा तो पता नहीं कहां जाएगा क्योंकि बुलिश का जोन होगा. लेकिन 500-700 प्वाइंट बढ़ना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:57 PM IST