कैश मार्केट के कमाई वाले 2 दमदार शेयर, एक्सपर्ट ने दिए शॉर्ट टर्म के टारगेट
Expert top 2 stock picks: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Engineers India Ltd और Shriram Properties हैं.
Expert top 2 stock picks: शेयर बाजार में आज (4 अगस्त) को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन खरीदारी देखने को मिली. बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 232.23 अंकों की तेजी के साथ 65,953.48 और निफ्टी 80.30 अंक उछलकर 19,597.30 के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Engineers India Ltd और Shriram Properties हैं.
Engineers India
एक्सपर्ट ने कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India Ltd) में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 165 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 1.60 फीसदी उछाल के साथ 149.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 140 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर160.50 रुपये और न्यूनतम स्तर 62.35 रुपये है. एक साल में करीब 125 फीसदी की तेजी है.
सेठी का कहना है, यह एक बहुत दमदार कंपनी है. यह एक लीडिंग ग्लोबल इंजीनियरिंग और ईपीसी कंपनी है. यह खासतौर से ऑयल एंड गैस और पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर में काम करती है. जितने नामी-गिरामी ऑयल रिफाइनरीज या ऑयल प्रोडयूसर जैसेकि आईओसी, एचपीसीएल, ओएनजीसी, गेल ये सभी इंजीनियर्स इंडिया की क्लाइंट हैं. कंपनी की 9000 करोड़ की ऑर्डर बुक है. FY23 में इनको 5000 करोड़ के नए ऑर्डर मिले. रेगुलर इंटरवल पर ऑर्डर मिलते रहते हैं. अब कंपनी कई नीश प्रोजेक्ट्स जैसे इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग्स, डेटा सेंटर, एयरपोटर्स, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट्स को टारगेट कर रही है. वहां से बड़ा मौका दिखाई दे रहा है.
TRENDING NOW
इसके अलावा कंपनी रिन्युएबल एनर्जी और न्यूक्लियर एनर्जी पावर भी बड़ा फोकस है. इसमें भी फोकस ग्रीन हाइड्रोजन पर है. सरकार का भी इस पर पूरा ध्यान है. हाल में 4.5 लाख टन प्रोडक्शन कैपेसिटी के प्लांट का टेंडर जारी किया. यहां से भी कंपनी को अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. ईआईएल का फिनलैंड की कंपनी केम्पोलिस ओआई के साथ स्ट्रैटजिक एलायंस है. जोकि बायोमास से ग्रीन फ्यूल कन्वर्जन का काम करती है.
उनका कहना है, कंपनी के फंडामेंटल अच्छे हैं. जून तिमाही के नतीजे दमदार रहे. कंपनी को 160 करोड़ का मुनाफा हुआ है. जोकि पिछले साल जून तिमाही में 51 करोड़ था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 2.05 फीसदी है. रिटर्न टू कैपिटल इम्प्लॉयड करीब 23 फीसदी है. एक जीरो डेट कंपनी है. वैल्युएशन के लिहाज से भी सस्ता है. 20 के मल्टीपल पर ट्रेड करता है. जबकि इस तरह की कंपनियां 35-40 के मल्टीपल पर ट्रेड करती हैं. खरीदारी करने की सलाह है.
Shriram Properties
एक्सपर्ट ने रीयल्टी सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी Shriram Properties में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 80 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 8.26 फीसदी उछाल के साथ 73.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 67 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 94.10 रुपये और न्यूनतम स्तर 53.25 रुपये है. एक साल में शेयर का रिटर्न सपाट रहा है.
एक्सपर्ट का कहना है, यह श्रीराम ग्रुप की लीडिंग डेवपलर है. यह खासकर साउथ इंडिया में बिजनेस करती है. इसके अलावा कोलकाता में भी है. कोलकाता में 197 एकड़ का लैंडबैंक हैं. साउथ बेस्ड जितनी भी रीयल एस्टेट कंपनियां शोभा, ब्रिगेड, प्रेस्टीज, पूर्वांकरा, सभी अच्छा कर रहे हैं. जिनके भी नतीजे आए हैं सभी अच्छा कर रहे हैं.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 7, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में EIL और Shriram Properties को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/H6Qk0exMxD
10:49 AM IST