₹225 का भाव छुएगा Maharatna PSU स्टॉक, तुरंत खरीद लें; 6 महीने में मिला 100% का तगड़ा रिटर्न
Maharatna PSU Stocks to Buy: बढ़ती पावर डिमांड के बीच पावर मिनिस्ट्री की ओर से हाल ही में थर्मल कैपेक्स टारगेट बढ़ाया गया है. इसका असर भेल के स्टॉक पर देखा जा रहा है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) भेल के शेयर पर बुलिश है.
Maharatna PSU Stocks to Buy
Maharatna PSU Stocks to Buy
Maharatna PSU Stocks to Buy: तीन राज्यों में BJP की बंपर जीत के बाद सोमवार (4 दिसंबर) को शेयर बाजार में जबरदस्त जोश है. बेंचमार्क इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. PSU शेयरों में भी जोरदार तेजी दिखाई दे रही है. पावर सेक्टर की महारत्न कंपनी (Maharatna PSU) भेल (BHEL) के शेयरों में अच्छी-खासी तेजी है. शुरुआती सेशन में शेयर 1 फीसदी से ज्यादा उछल गए. बढ़ती पावर डिमांड के बीच पावर मिनिस्ट्री की ओर से हाल ही में थर्मल कैपेक्स टारगेट बढ़ाया गया है. इसका असर भेल के स्टॉक पर देखा जा रहा है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) भेल के शेयर पर बुलिश है. ब्रोकरेज ने अगले 12 महीने के लक्ष्य के साथ शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
BHEL: ₹225 का लेवल छुएगा शेयर
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने महारत्न PSU शेयर भेल पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 225 रुपये रखा है. 1 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 170.50 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा लेवल से करीब 32 फीसदी का उछाल शेयर में देखने को मिल सकता है.
भेल के स्टॉक में बीते एक साल में जोरदार उछाल देखने को मिला. स्टॉक ने 6 महीने में ही वेल्थ डबल कर दी है. निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. वहीं 2023 में अब तक शेयर का रिटर्न 116 फीसदी की तेजी शेयर दिखा चुका है.
BHEL: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, बढ़ती पावर डिमांड और रिन्युएबल एनर्जी (RE) से 24/7 सप्लाई में अक्षमता के बीच पावर मिनिस्ट्री ने थर्मल कैपेक्स का लक्ष्य 50-55GW बढ़ाया है. जो पहले 30GW था. H1FY24 में भेल पहले ही 3GW के थर्मल ऑर्डर हासिल कर चुका है और करीब 7.4GW का ऑर्डर टेंडर की प्रक्रिया में है. Q4FY24/Q1FY25 तक यह ऑर्डर अवार्ड हो सकते हैं.
ब्रोकरेज का मानना है कि FY24 के आखिर तक 6–7GW थर्मल OI और 50 फीसदी मार्केट शेयर होगा. मैक्रो का सपोर्ट है. FY25/26E EPS के लिए 56%/32% ~99% CAGR in FY23–26E) बढ़ाया है. FY26E तक 22 गुना हो जाएगा, इस पर 225 का टारगेट प्राइस बनता है, जोकि पहले 150 रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:08 PM IST