Maharatna PSU शेयर नई उड़ान को तैयार, खरीदकर पोर्टफोलियो में रख लें; 6 महीने में ही 55% मिला रिटर्न
Maharatna PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में सुधार आ रहा है. आने वाले महीनों में कंपनी की प्रॉफिटबिलिटी में सुधार की उम्मीद है. इस साल अब तक शेयर करीब 58 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy: महारत्न PSU कंपनी कोल इंडिया (Coal India) की दमदार ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और ऑफटेक अच्छी ग्रोथ का सपोर्ट स्टॉक्स को मिल रहा है. कोल इंडिया के बेहतर आउटलुक पर ब्रोकरेज हाउसेस बुलिश हैं और शेयर में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि कंपनी की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में सुधार आ रहा है. आने वाले महीनों में कंपनी की प्रॉफिटबिलिटी में सुधार की उम्मीद है. इस साल अब तक शेयर करीब 58 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Coal India: 395 नया टारगेट
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्युरिटीज ने कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 395 रुपये रखा है. 4 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 354 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 11-12 फीसदी और उछल सकता है. इस साल अब तक शेयर करीब 58 फीसदी उछल चुका है. जबकि बीते 6 महीने में शेयर का रिटर्न 55 फीसदी से ज्यादा है. वहीं, नुवामा (Nuvama) ने कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 377 रखा है.
Coal India: क्या है ब्रोकरेज की राय
ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि नवंबर 2023 में कोल इंडिया (CIL) की ऑप्रेटिंग परफॉर्मेंस दमदार रही है. रेगुलेटेड और नॉन-रेगुलेटेड सेक्टर में सप्लाई क्रमश: 5.8% और 7.4% (YoY) बढ़ी है. 8MFY24 में कोल इंडिया की सब्सिडियरी BCCL और NCL ने अपेन टारगेट हासिल कर लिये हैं. जबकि SECL ने 42 फीसदी इंक्रिमेंटल कोल सप्लाई की है. ब्रोकरेज का मानना है कि ई-ऑक्शन प्राइस पर इंटरनेशनल कोल कीमतों में नरमी का असर होगा, इसके चलते मुनाफा बेहतर होगा.
TRENDING NOW
नुवामा का कहना है, कोल इंडिया (COAL) ने सालाना आधार पर 9 फीसदी ज्यादा 66 MT कोल प्रोडक्शन किया. जबकि ऑफटेक 6% (YoY) उछलकर 63 MT हो गया. अप्रैल-नवंबर प्रोडक्शन 12% (YoY) उछलकर 460 MT हो गया. इसी तरह ऑफटेक 9.1% (YoY) की बढ़ोरी के साथ 485 MT रहा. FY24E में कोल इंडिया का लक्ष्य प्रोडक्शन/ऑफटेक 780 MT हासिल करने का है. जोकि FY23 से 77 MT ज्यादा है. ये टारगेट इलेक्ट्रिसिटी डिमांड और रेक उपलब्धता पर निर्भर करेंगे. जोकि कोल इंडिया के लिए फेवरेबल है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:58 PM IST