दिग्गज Maharatna PSU Stock आगे हरा या लाल? 1 साल में डबल किया निवेशकों का पैसा
Maharatna PSU Stock: दुनिया की दिग्गज कोल माइनर Coal India ने एक साल में 100% का रिटर्न दिया है. जानिए आगे यह स्टॉक लाल होगा या निवेशकों के पोर्टफोलियो को हरा-भरा रखेगा.
Maharatna PSU Stock: पिछले कुछ सालों में सरकारी कंपनी के शेयरों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. ज्यादातर पीएसयू स्टॉक्स ने मल्टी ईयर हाई का रिकॉर्ड बनाया. हालांकि, मार्च के पिछले एक महीने में बड़ा करेक्शन भी आया है. एक ऐसी ही कंपनी का नाम कोल इंडिया है दुनिया की दिग्गज कोल कंपनी में एक है. यह शेयर इस हफ्ते 430 रुपए (Coal India Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. 16 फरवरी को इसने 488 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. आइए जानत हैं कि आगे यह स्टॉक हरा रहेगा या लाल का दबाव है.
Coal India Share Price
Coal India का शेयर इस हफ्ते 430 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 488 रुपए है जो ऑल टाइम हाई है. 16 फरवरी 2024 को इसने यह रिकॉर्ड बनाया था. वहां से यह 10-12% करेक्ट हो चुका है. इस साल अब तक 13 फीसदी, तीन महीने में 18 फीसदी, छह महीने में 52 फीसदी और एक साल 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल 18 जनवरी को इसने 368 रुपए का लो और 2023 में 27 मार्च को 207 रुपए का लो बनाया था.
🔴🟢 Coal India का हाल...आगे हरा या लाल?#CoalIndia में आगे तेजी या गिरावट?#CoalSector #Stockmarket #HoliWithZee @AshishZBiz @Nupurkunia pic.twitter.com/Z55I9Ynp48
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 22, 2024
Coal India पर Jefferies बुलिश और खरीद की सलाह
कोल इंडिया को लेकर Jefferies बुलिश है. इसने खरीद की सलाह और 540 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि फॉरवर्ड इंटीग्रेशन के अंतर्गत कंपनी 2 पावर प्लांट शुरू करेगी. वॉल्यूम ग्रोथ हेल्दी है और FY25 में वॉल्यूम 9% बढ़ने की उम्मीद है. डिविडेंड यील्ड 6 -7% की है जो काफी निवेशकों के लिए काफी अट्रैक्टिव है. ब्रोकरेज का टारगेट FY26 के EV/EBITDA के मुकाबले 5x मल्टीपल का है. कंपनी का प्रदर्श, फाइनेंशियल, आउटलुक काफी दमदार है और लगातार बड़े और अच्छे बदलाव हो रहे हैं.
Coal India पर CITI बियरिश और न्यूट्रल रेटिंग
TRENDING NOW
दूसरी तरफ CITI कोल इंडिया को लेकर बियरिश है. उसने न्यूट्रल रेटिंग दी है और 430 रुपए का टारगेट दिया है. इसका कहना है कि Q3 ई-ऑक्शन प्रीमियम का दबदबा दिखा जो 117% था. Q4 में यह घटकर 40% पर आ जाने की संभावना है. मैनेजमेंट ने वैसे FY24 के लिए वॉल्यूम गाइडेंस 1 फीसदी घटा दिया है. उसका कहना है कि 1 साल में यह 100% जंप ले चुका है. ऐसे में वैल्युएशन हाई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:00 AM IST