₹100 वाले इन 3 शेयरों में होगी तगड़ी कमाई, 47% तक रिटर्न के लिए जानें ब्रोकरेज का नया टारगेट
Stocks to BUY under RS 100: ब्रोकरेज ने 100 रुपए से सस्ते 3 शेयरों में खरीद की सलाह दी है. इन शेयरों में 47 फीसदी तक तेजी का अनुमान है. जानिए ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है.
शेयर बाजार इस समय कई महीनों के उच्चतम स्तर पर है. मिडकैप और स्मॉलकैप की तेजी और जबरदस्त है. आर्थिक डेटा मजबूती दिखा रहे हैं. विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी है. ग्लोबल मार्केट से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. इस तेजी के बाजार में अगर आप निवेश के लिए सस्ते शेयरों की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने 100 रुपए के रेंज वाले 3 शेयरों में BUY की सलाह दी है. चौथी तिमाही के नतीजों के बाद इस स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज ऑप्टिमिस्टिक हैं. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने इस स्टॉक्स को लेकर नया टारगेट क्या दिया है.
Lemon Tree Hotels target price
होटल इंडस्ट्री के स्टॉक्स में कुछ समय से शानदार एक्शन दिख रहा है. ब्रोकरेज ने इस सेक्टर से Lemon Tree Hotels को निवेश के लिए चुना है. मुंबई एयरपोर्ट पर होटल खोलने से कंपनी को मजबूती मिलेगी. चौथी तिमाही का रिजल्ट अब तक सबसे शानदार रहा है. FY2023 में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा. मैनेजमेंट की तरफ से मजबूत गाइडेंस की कमेंटरी की गई है. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 132 रुपए से बढ़ाकर 137 रुपए कर दिया है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 47 फीसदी ज्यादा है.
Indian Oil target price
ब्रोकरेज ने ऑयल एंड गैस सेक्टर की दो सरकारी कंपनी को भी निवेश के लिए चुना है. पहला नाम IOCL यानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का है. FY23 के पहले नौ महीनों में तीनों सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की कमाई कमजोर रही. Q4 में सस्ते रसियन क्रूड का फायदा इन कंपनियों को मिला. FY2024 में इन कंपनियों के बंपर प्रदर्शन की उम्मीद है. इंडियन ऑयल के लिए BUY की सलाह और 115 रुपए का टारगेट दिया गया है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 27 फीसदी ज्यादा है.
Gail target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गैस यूटिलिटीज की तीन कंपनियां- GAIL, PLNG, GSPL पर FY23 में दबाव दिखा. इन सभी कंपनियों का ओवरऑल EBITDA 67 फीसदी घटा, जबकि नेट प्रॉफिट में 57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. GAIL पर कॉस्टिंग को लेकर दबाव है. ब्रोकरेज ने कहा कि कॉस्ट का दबाव घटने से FY24 में गेल इंडिया की स्थिति में सुधार आ सकता है. Gail India में खरीद की सलाह है और 124 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस 18 फीसदी से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:55 AM IST