Tata Technologies IPO खुलते ही फिसला ये मल्टीबैगर स्टॉक! ब्रोकरेज ने कहा - शेयर ₹940 तक फिसलेगा
टाटा ग्रुप की इस कंपनी के IPO खुलते ही सेक्टर की अन्य कंपनियों पर असर देखने को मिल रहा है. टाटा टेक के चलते सेक्टर की कंपनी KPIT Tech का शेयर 2 दिन में 12% से ज्यादा टूट गया है.
प्राइमरी मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजीज के पब्लिक इश्यू की धूम है. लेकिन टाटा ग्रुप की इस कंपनी के IPO खुलते ही सेक्टर की अन्य कंपनियों पर असर देखने को मिल रहा है. टाटा टेक के चलते सेक्टर की कंपनी KPIT Tech का शेयर 2 दिन में 12% से ज्यादा टूट गया है. शेयर पर ब्रोकरेज ने भी बिकवाली की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही स्टॉक पर टारगेट नीचे का दिया है. जबकि शेयर 2023 में 100% से ज्यादा चढ़ चुका है.
नए हाई से टूटा KPIT Technologies
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक KPIT Technologies का शेयर 2 दिन की गिरावट में 12 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. BSE पर शेयर 4% से ज्यादा की गिरावट के साथ 1443.30 रुपए के भाव पर आ गया है. शेयर 21 नवंबर को 1506.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उससे पहले 20 नवंबर को शेयर ने 52-हफ्तों का नया हाई बनाया था, जोकि 1,639.60 रुपए है.
क्यों टूटा KPIT Tech का स्टॉक?
KPIT Tech के शेयर में गिरावट की पहली वजह Kotak Institutional Equities की शेयर पर आई ताजा रिपोर्ट है. ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर बिकवाली की राय दी है. शेयर पर 940 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि ऑटोमोटिव ER&D पर होने वाले खर्च को कंपनी पहले ही वैल्यूएशन में मौजूद है. दूसरी वजह टाटा टेक्नोलॉजीज IPO है. क्योंकि वैल्यूएशन के लिहाज से KPIT Tech काफी महंगा है. यह 102.5 के PE पर ट्रेड कर रहा है, जबकि टाटा टेक 32.5 PE पर है.
KPIT Technologies का प्रदर्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
KPIT Technologies ने निवेशकों को केवल 2023 में दोगुना रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर ने 105 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 6 महीने में स्टॉक प्राइस 52% चढ़ा है. शेयर केवल महीनेभर में 24% का रिटर्न दिया है.
02:38 PM IST