झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का Stock हुआ अपग्रेड, नई दौड़ को तैयार; खरीद लें
Escorts Kubota Share Price: ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने Escorts Kubota को अपग्रेड किया है. स्टॉक पर रेटिंग को ADD से अपग्रेड कर BUY कर दिया है और लक्ष्य 4,450 से बढाकर 4,700 किया है.
Escorts Kubota Share Price: देश में ट्रैक्टर बनाने वाली दिग्गज कंपनी Escorts Kubota के शेयरों में बुधवार (9 अक्टूबर) को जबरदस्त तेजी देखी गई. स्टॉक ने आज 5% से ज्यादा की तेजी देखी. 3,924 रुपये के स्तर पर खुला स्टॉक 4,038 के लेवल पर बंद हुआ है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर पर ब्रोकरेज की ओर से रेटिंग अपग्रेड हुई है, जिसके चलते आज यहां इतनी अच्छी तेजी देखी गई.
Escorts Kubota हुआ अपग्रेड
ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने Escorts Kubota को अपग्रेड किया है. स्टॉक पर रेटिंग को ADD से अपग्रेड कर BUY कर दिया है और लक्ष्य 4,450 से बढाकर 4,700 किया है, जो इसकी पिछली क्लोजिंग 3,854 के मुकाबले 21% का अपसाइड है.
Escorts Kubota पर क्यों है खरीदारी की राय?
ब्रोकरेज का कहना है कि बेहतर मॉनसून के बाद आने वाले क्रॉप साइकल का आउटलुक पॉजिटिव दिख रहा है. H2FY25 से ट्रैक्टर सेगमेंट अपसाइकल में आने की उम्मीद है. इंडस्ट्री को लो बेस का फायदा मिलेगा. H2FY24 में इंडस्ट्री में 13% की डीग्रोथ थी. दिसंबर से मार्च के बीच वॉल्यूम डबल डिजिट से ग्रो करने की उम्मीद है. कंपनी भारत में प्रोडक्ट और चैनल विस्तार करने पर फोकस कर रही है, साथ ही क्षमता विस्तार के लिए अवसर ढूंढ रही है. इनका कहना है कि भारत में 4500 करोड़ का ग्रीनफेल्ड एक्सपेंशन प्लांट लगाने की योजना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मध्यम से लंबी अवधि में Kubota का भारत से रॉ मटेरियल सोर्सिंग बढ़ाने का लक्ष्य भी है. FY30 तक Sourcing 9% से बढाकर 15-20% करने का लक्ष्य है. कंपनी का एक्सपोर्ट पर फोकस बढ़ रहा है. इनकी योजना Q3FY25 से यूरोप के लिए export-specific प्रोडक्ट लॉन्च करने की है. FY25-27 के दौरान EPS 16% CAGR से बढ़ने का अनुमान है.
04:46 PM IST