IRCTC ने पिछले OFS के बाद दिया है 167% तक का रिटर्न, चमके हैं रेलवे स्टॉक, जानें किस लेवल पर लगाएं पैसा
IRCTC Share Price: निवेशकों के लिहाज से यह अहम सवाल है कि IRCTC OFS में पैसा बनेगा या नहीं? इसके लिए देखना पड़ेगा कि सरकारी कंपनियों में OFS लाने पर कैसा रिस्पॉन्स रहा है? OFS के बाद PSU शेयरों का हाल कैसा रहा है? और OFS के बाद किस शेयर में पैसा बना है?
IRCTC OFS: केंद्र सरकार रेलवे कंपनी IRCTC (Indian Railways Catering and Tourism Company) में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही है. आज 15 दिसंबर से IRCTC का ऑफर फॉर सेल (IRCTC OFS) खुल गया है. सरकार इस कंपनी OFS के जरिए अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसमें फ्लोर प्राइस 680 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. आज यह संस्थागत निवेशकों के लिए खुला है, कल से यह रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा. उम्मीद है कि सरकार इस सेल से 2,720 करोड़ रुपये इकट्ठा कर सकती है. ओएफएस शुरू होने के बाद आईआरसीटीसी के शेयर शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत से अधिक टूट गए थे. हालांकि, निवेशकों के लिहाज से यह अहम सवाल है कि यहां पैसा बनेगा या नहीं? इसके लिए देखना पड़ेगा कि सरकारी कंपनियों में OFS लाने पर कैसा रिस्पॉन्स रहा है? OFS के बाद PSU शेयरों का हाल कैसा रहा है? और OFS के बाद किस शेयर में पैसा बना है?
Zee Business के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दूबे ने बताया कि पिछले दो सालों में इक्का-दुक्का सरकारी कंपनियों के OFS के जरिए ही पैसा बना है. 2021 के बाद सात कंपनियों के ओएफएस आए हैं, और एक प्राइवेट कंपनी भी है, जिसमें सरकार ने अपनी हिस्सेदारी बेची है. हाल ही में सरकार ने एक्सिस बैंक (SUUTI) में स्टेक सेल किया था, इसका अलॉटमेंट प्राइस 833 रुपये था. इसने 13 पर्सेंट का रिटर्न दिया है. हिंदुस्तान कॉपर ने 1.7 पर्सेंट, HUDCO ने 24.4 पर्सेंट और RVNL ने 169 पर्सेंट का रिटर्न दिया है. वहीं ONGC और NMDC क्रमश: 8 और 2 पर्सेंट निगेटिव में हैं.
रेलवे स्टॉक्स ने दिया है अच्छा रिटर्न
हालांकि, रेलवे कंपनियों ने हाल-फिलहाल में अच्छा रिटर्न दिया है. इसी के चलते RVNL में भी पैसा बना है, अगर रेलवे स्टॉक नहीं चलते तो यहां भी कम रिटर्न ही दिखता. IRCON रेलवे स्टॉक है, जिसने 45% का रिटर्न दिया है, SAIL में भी 29.5% की रैली दिखी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर IRCTC की बात करें तो इसका एक OFS दिसंबर, 2020 में आया था. तब इसका फ्लोर प्राइस 1367 और अलॉटमेंट प्राइस 1377.55 रुपये का था. तबसे अबतक IRCTC ने 167 से 170% तक का जबरदस्त रिटर्न देखा है. OFS के बाद स्टॉक स्प्लिट भी हुआ था और 10 रुपये के फेस वैल्यू को 2 रुपये किया गया था. रेलवे स्टॉक्स ने ही अच्छा रिटर्न दिया है, जिसमें IRCTC ने सबसे बढ़िया रिटर्न दिया है.
#OFS के बाद PSU शेयरों का हाल
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
OFS के बाद किस शेयर में बना पैसा?
OFS के बाद किस शेयर ने किया निराश?
➡️कैसा रहा है सरकारी कंपनियों के OFS का ट्रेंड और OFS के बाद शेयरों की चाल, जानिए पूरी डिटेल्स @VarunDubey85 से...
#IRCTC #StocksInNews
📺LIVE👉https://t.co/fg5wVLb2VJ pic.twitter.com/3nIwUMPZVr
IRCTC शेयर खरीदने के लिए क्या होगा सही लेवल?
कंपनी का शेयर (IRCTC Share) अभी 700 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. अगर निवेशक IRCTC का शेयर लेते हैं तो एंट्री के लिए कौन सा लेवल सही रहेगा, इसपर Axis Security के राजेश पालविया ने सलाह दी कि बड़ा सपोर्ट 660-665 के जोन में आना चाहिए. इसकी संभावना है कि स्टॉक अपसाइड मूव लेता दिखेगा. अपसाइड में 740-750 तक का ब्रेकआउट इंपॉर्टेंट रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:52 PM IST