Investment Idea: मोतीलाल ओसवाल ने Apollo Hospitals को निवेश के लिए क्यों चुना? 5 साल में मिला 300% रिटर्न
Investment Idea: मोतीलाल ओसवाल ने अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) को अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में चुना है. शेयर पर खरीदारी की सलाह है. लॉन्ग टर्म में इस शेयर में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. बीते 5 साल का रिटर्न 300 फीसदी से ज्यादा रहा है.
Stocks Investment Idea
Stocks Investment Idea
Investment Idea: मोतीलाल ओसवाल ने अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) को अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में चुना है. शेयर पर खरीदारी की सलाह है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 5700 रुपये रखा है. अपोलो हॉस्पिटल्स के हाल में जून 2023 तिमाही के नतीजे आए थे. कंपनी की रेवेन्यू में 16 फीसदी (YoY) की ग्रोथ देखने को मिली. लॉन्ग टर्म में इस शेयर में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. बीते 5 साल का रिटर्न 300 फीसदी से ज्यादा रहा है.
Apollo Hospitals: 5700 का लक्ष्य
मोतीलाल ओसवाल ने Apollo Hospitals पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 5700 रुपये रखा है. 17 अगस्त 2023 को भाव 4892 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर आगे करीब 15-16 फीसदी का जोरदार उछाल आ सकता है. बीते 5 साल में यह मल्टीबैगर रहा है और 18 अगस्त तक का रिटर्न करीब 305 फीसदी है. यानी, 5 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपये की वैल्यू 4 लाख से ज्यादा हो गई. 18 अगस्त 2023 के कारोबारी सेशन में शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही.
Apollo Hospitals: क्या है ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Apollo Hospitals के पहली तिमाही (1QFY24) के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. रेवेन्यू 16 फीसदी (YoY) उछला है. हेल्थकेयर सेगमेंट से ग्रोथ 13 फीसदी और फॉर्मेसी से 24 फीसदी रही है. मैच्योर्ड हॉस्पिटल्स की रेवेन्यू ग्रोथ 10 फीदी रही. जबकि नए हॉस्पिटल्स से 23 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Apollo Hospitals का प्लान अपने नेटवर्क और इंटरनेशनल मरीजों के जरिए ऑक्यूपेंसी बढ़ाकर 70 फीसदी करना है. हॉस्पिटल अगले 3 साल में 2000 बेड जोड़ेगा. पहली तिमाही में केवल 32 स्टोर नए खोले हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि वह अपोलो हॉस्पिटल्स पर पॉजिटिव है. हेल्थकेयर सर्विसेज की ग्रोथ बेहतर बनी हुई है. चौथी तिमाही (4QFY24E) तक हेल्थको ब्रेकइवन हासिल कर लेगा. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY23-25 के दौरान हेल्थकेयर सर्विसेज में 11 फीसदी सेल्स सीएजीआर रह सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:48 AM IST