Market खुलते ही तूफान हुआ ये Share, 11% चढ़ा; जानिए Stock से जुड़ा बड़ा Trigger
शेयर बाजार (Stock Market) सोमवार को सपाट खुला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स ज्यादातर समय लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. लेकिन इस सुस्त बाजार में भी चुनिंदा शेयर तूफानी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
शेयर बाजार (Stock Market) सोमवार को सपाट खुला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स ज्यादातर समय लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. लेकिन इस सुस्त बाजार में भी चुनिंदा शेयर तूफानी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर ICICI सिक्योरिटीज (ICICI Securities Share Price) है, जो कमजोर बाजार में भी 11 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. डीलिस्टिंग (Delisting News) के ट्रिगर से शेयर में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. दरअसल, 29 जून को होने वाली बोर्ड मीटिंग (Board Meeting) में डीलिस्टिंग पर विचार संभव है. ICICI Bank के साथ स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के चलते डीलिस्टिंग करेंगे.
IPO के बाद से निवेशकों की नहीं हुई है ज्यादा कमाई
- 2018 में आया था IPO
- इश्यू प्राइस: ₹520
- लिस्टिंग प्राइस: ₹435
- Life High – ₹895.6
- Life low – ₹188
पिछले 3 साल में कंपनी के डेरिवेटिव और कमोडिटी मार्केट शेयर में कमी आई है.
कंपनी का रिटेल कैश मार्केट शेयर स्थिर रहा है.
ICICI Securities का मार्केट शेयर
Q4FY23 % Q4FY22 Q4FY21
Retail Cash Market Share 10 11 10.7
Retail Derivative Market Share 3.3 3.6 4
Commodity Market Share 4.1 6.1 4.4
Mutual Fund AUM Market Share 1.7 1.7 1.7
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Q4FY23 में कुल एवरेज डेली टर्नओवर में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 3 .1 % है
मई में कुल क्लाइंट बेस के हिसाब से कुल मार्केट शेयर 8 .4 % से घकार 7 .1 % रहा , साल दर साल
कंपनी के पास NSE पे 23 लाख एक्टिव क्लाइंट , मार्च 22 में 30 लाख एक्टिव क्लाइंट थे
ICICI Securities की वित्तीय स्थिति
2023 2018 5YEAR CAGR
Rev 3416cr 1861cr 37%
EBITDA 2112cr 919cr 46%
Margins 62% 49%
PAT 1118cr 553cr 40%
वेल्थ मैनेजमेंट AUM ग्रोथ
कंपनी का वेल्थ मैनेजमेंट AUM 3220 अरब रुपए
FY20 FY21 FY22 FY23 3 Year CAGR
0.8 1.7 2.9 3.2 58.7
ICICI Securities शेयर वैल्युएशन
कंपनी के FY24 PE 16 का
इंडस्ट्री का PE 14 का
ICICI Sec Delisitng पर अनिल सिंघवी की राय
रिटेल इन्वेस्टर को मिले पूरा फायदा
कम से कम 1000 रुपए के भाव पर हो डीलिस्टिंग
ICICI माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स के साथ न्याय करे
इन्वेस्टर्स एडवाइजरी फर्म भी इस मामले पर जागे
01:41 PM IST