Stocks to buy: बीते हफ्ते ICICI Direct ने इन पांच शेयरों में दिया है खरीदारी का सुझाव, 3 महीने में आप भी कर सकते हैं मोटी कमाई
Stocks to buy: बीते सप्ताह शेयर बाजार में तेजी रही और इस सप्ताह टेक्निकल आधार पर तेजी की उम्मीद है. ICICI Direct ने बीते हफ्ते टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to buy: बीते सप्ताह शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स में 1.33 फीसदी और निफ्टी में 1.29 फीसदी का उछाल आया. सितंबर महीने के लिए अमेरिकी मार्केट का जॉब डेटा आ गया है. सितंबर में वहां कुल 2.63 लाख जॉब्स पैदा हुए. बेरोजगारी दर अगस्त में 3.7 फीसदी था जो घटकर 3.5 फीसदी पर आ गई है. इससे पता चलता है कि इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी का आर्थिक गतिविधियों पर प्रभाव लिमिटेड है. बाजार का अनुमान है कि 2 नवंबर को जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अहम बैठक होगी तो एकबार फिर से इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी होगी. टेक्निकल आधार पर इस सप्ताह भी बाजार में तेजी की उम्मीद है. बीते सप्ताह ICICI Direct ने पांच शेयरों में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है.
Tata Motors के लिए टार्गेट प्राइस
Tata Motors का शेयर बीते सप्ताह 412 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने अगले तीन महीने के लिए टार्गेट प्राइस 460 रुपए का रखा है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह करीब 12 फीसदी ज्यादा है. फेस्टिव सीजन में गाड़ियों की बिक्री अच्छी होती है. इसके अलावा सप्लाई की समस्या भी कम हुई है. 410-417 रुपए के दायरे में खरीदारी की सलाह दी गई है. 378 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
IndusInd Bank के लिए टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज की लिस्ट में दूसरा नाम IndusInd Bank का है. बीते सप्ताह यह शेयर 1213 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले तीन महीने के लिए इसका टार्गेट प्राइस 1350 रुपए रखा गया है जो वर्तमान स्तर के मुकाबले करीब 12 फीसदी ज्यादा है. 1190-1210 के दायरे में इस शेयर में खरीदारी की सलाह है, जबकि गिरावट की स्थिति में 1125 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
Axis Bank के लिए टार्गेट प्राइस
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Axis Bank का शेयर इस सप्ताह 756 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले तीन महीने के लिए टार्गेट प्राइस 830 रुपए का रखा गया है जो वर्तमान स्तर के मुकाबले करीब 10 फीसदी ज्यादा है. 730-745 रुपए के दायरे में खरीदने की सलाह है और गिरावट की स्थिति में 680 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर फिलहाल रेंज से थोड़ा बाहर है, ऐसे में मामूली करेक्शन का इंतजार किया जा सकता है.
Taj GVK Hotels के लिए टार्गेट प्राइस
लिस्ट में चौथा नाम Taj GVK Hotels & Resorts का है. बीते सप्ताह यह शेयर 210 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले तीन महीने का टार्गेट 230 रुपए है जो वर्तमान स्तर के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है. बीते सप्ताह इस शेयर में 12.52 फीसदी की तेजी आई है. 191-196 रुपए के दायरे में खरीदारी की सलाह है. ऐसे में फिलहाल करेक्शन का इंतजार करें. गिरावट की स्थिति में 178 रुपए का स्टॉपलॉस रखें.
Larsen & Toubro के लिए टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज ने Larsen & Toubro Ltd में भी खरीदारी की सलाह दी है. बीते सप्ताह यह शेयर 1925 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले तीन महीने के लिए टार्गेट प्राइस 2035 रुपए का है. 1845-1868 रुपए के दायरे में इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी गई है. बीते सप्ताह इस शेयर में 4.16 फीसदी का उछाल आया है. ऐसे में निवेशक थोड़ा करेक्शन का इंतजार करें. गिरावट की स्थिति में 1748 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:53 PM IST