Stocks to Buy: ऑटो सेक्टर के दिग्गज शेयर पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, मिला 30% का रिटर्न-जानिए TGT
Citi ने Hero MotoCorp पर खरीदारी की राय बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 3300 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर 20 फरवरी को 2527 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. यानी निवेशकों को करीब 30% का तगड़ा प्रॉफिट मिल सकता है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार को सपाट शुरुआत हुई. शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार में फिलहाल अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है. बाजार की इस मजबूती में अगर आप सॉलिस स्टॉक्स की तलाश में हैं, तो ब्रोकरेज हाउस ने आपके लिए एक दमदार शेयर चुना है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी ने देश दिग्गज ऑटो मेकर हीरो मोटोकॉर्प पर पॉजिटिव खबरों के चलते रेटिंग दी है.
Hero MotoCorp पर ₹3300 का टारगेट
Citi ने Hero MotoCorp पर खरीदारी की राय बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 3300 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर 20 फरवरी को 2527 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. यानी निवेशकों को करीब 30% का तगड़ा प्रॉफिट मिल सकता है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक शेयर बीते कुछ महीनों से अंडरपरफॉर्म किया है. शेयर बीते 1 महीने में 9% टूटा है, जबकि सालभर में शेयर 7% तक फिसल चुका है.
शेयर पर ब्रोकरेज का क्या कहा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी से जुड़े सुधारों में फिलहाल 2 से 3 तिमाहियों का समय लग सकता है. हालांकि, डिमांड की स्थिति सही है. मिड-लेवल में कुछ दिक्कतें है. कंपनी की नई EV स्कूटर Vida V1 इस समय 3 शहरों में बिक रही है. FY23 के आखिर तक यह 10 शहरों में बिकने लगेगी. इसके अलावा Harley के साथ मिलकर तैयार हो रहा प्रोडक्ट अपने आखिरी स्टेज पर है. लेकिन इसे लॉन्च करने को लेकर फिलहाल कोई टाइमलाइन नहीं है.
शेयर बाजार का हाल
शेयर बाजार में मंगलवार को खरीदारी दर्ज की जा रही है. सेंसेक्स 60900 और निफ्टी 17800 के पास कारोबार कर रहे हैं. बाजार की तेजी में मेटल, बैंकिंग समेत अन्य सेक्टरल इंडेक्स में मजबूती देखने को मिल रही है.
05:44 PM IST