Brokerage Report: नतीजों के बाद HCL TECH के निवेशकों को डबल मुनाफा! ब्रोकरेज ने कहा- दौडे़गा शेयर
कल IT सेक्टर में HCL TECH ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. अनुमान से अच्छे नतीजों के चलते गुरूवार को शेयर करीब 3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. कंपनी ने प्रति शेयर 10 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में हल्की कमजोरी है. सेंसेक्स और निफ्टी आधे-आधे परसेंट की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, इस गिरावट में भी खबरों के दम पर चुनिंदा शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है. कल IT सेक्टर में HCL TECH ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. अनुमान से अच्छे नतीजों के चलते गुरूवार को शेयर करीब 3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. कंपनी ने प्रति शेयर 10 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज भी बुलिश हैं.
शेयर दे सकता है बंपर रिटर्न
मैक्वायरी (MACQUARIE) ने HCL TECH के शेयर पर आउटपरफॉर्म की राय दी है. शेयर पर 1420 रुपए का टारगेट दिया है. बता दें कि शेयर का 52-हफ्तों का हाई 1359 रुपए है. HCLT TECH ब्रोकरेज हाउस की लिस्ट में टॉप पिक है. दूसरी तिमाही के नतीजे करते हुए कंपनी ने EBIT मार्जिन के गाइडेंस को घाटाया है. FY23 के मार्जिन गाइडेंस 18-19 फीसदी कर दिया है.
HCL TECH पर रेटिंग अपग्रेड
TRENDING NOW
मॉर्गन स्टैनली (MORGAN STANLEY) ने भी HCL TECH पर रेटिंग अपग्रेड किया है. इसे अंडरवेट से बढ़ाकर ओवरवेट की रेटिंग कर दी है. शेयर पर 1000 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के मजबूत ग्रोथ और सस्ते वैल्युएशन के चलते शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी. सर्विसेज बिजनेस में लगातार रेवेन्यू ग्रोथ और EBIT मार्जिन में सुधार से री-रेटिंग होनी चाहिए. इसके अलावा HCL TECH का रिस्क रिवार्ड भी आकर्षक है.
MOFSL को 32% रिटर्न की उम्मीद
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्सिवेस (MOFSL) ने शेयर खरीदारी की राय के साथ 1240 रुपए का टारगेट दिया है. दूसरी तिमाही में HCL TECH की रेवेन्यू ग्रोथ शानदा रही. तिमाही आधार पर CC ग्रोथ 3.8 फीसदी रही. कंपनी के दमदार ग्रोथ गाइडेंस और मार्जिन परफॉर्मेंस से निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा.
Q2 में मजबूत प्रदर्शन
HCL TECH ने बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी को 3,489 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. आय भी सालाना आधार पर 19.5 फीसदी बढ़कर 24,686 करोड़ रुपए रही. कंपनी का ऑर्डर पाइपलाइन रिकॉर्ड स्तरों के करीब पहुंच गया है. ऐसे में शेयर में पॉजिटिव ग्रोथ की उम्मीद है. शेयर दो दिन में 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.
08:34 PM IST