बाजार की सुस्ती में भी चमकेगा पोर्टफोलियो, एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर के इन 3 शेयरों में दी पैसा लगाने की राय
Midcap Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से 3 शेयरों में खरीदारी के लिए दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि मिडकैप सेक्टर में HBL Power, PNC Infra और Sansera Engineering में खरीदारी करें.
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में मिलेजुले संकेतों के चलते सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है. बाजार की सुस्ती में भी मिडकैप स्टॉक्स रफ्तार में हैं. सेक्टर के चुनिंदा शेयर तो तेजी के लिए तैयार हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से 3 शेयरों में खरीदारी के लिए दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि मिडकैप सेक्टर में HBL Power, PNC Infra और Sansera Engineering में खरीदारी करें.
Sansera Engineering में करें खरीदारी
विकास सेठी ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए Sansera Engineering का शेयर अच्छा लग रहा है. शेयर 845 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है. यह ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी है. ऑटो के अलावा डिफेंस, एयरोस्पेस, एग्रीकल्चर और कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए भी कंपोनेंट बनाती है.
डिफेंस, एयरोस्पेस सेक्टर पर कंपनी का फोकस है. बोइंग क्लाइंट भी है. साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट में भी उतर रही है. साथ ही एंटी-ड्रोन के कारोबार में भी उतर रही है. शेयर पर 9-12 महीने के लिए 1050 रुपए का अपसाइड टारगेट है.
PNC Infra में पैसा लगाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर PNC Infra को चुना है, जोकि इंफ्रा सेक्टर की कंपनी है. उन्होंने कहा कि इंफ्रा सेक्टर इन दिनों फोकस में है. ऐसे में सेक्टर की यह कंपनी फंडामेंटल के लिहाज से काफी मजबूत नजर आ रही. रोड, ब्रिज, हाईवे, एयरपोर्ट रनवे, पावर ट्रांसमिशन, वाटर सप्लाई और इरिगेशन प्रोजेक्ट्स के लिए काम करती है.
मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स पर फोकस है. कंपनी का 15000 करोड़ रुपए का जबरदस्त ऑर्डरबुक है. नए ऑर्डर भी मिलने की उम्मीद है. सरकारी पॉलिसी का भी सपोर्ट मिलेगा. शेयर पर पोजीशनल टारगेट 360 रुपए का है. जबकि स्टॉपलॉस 310 रुपए का है.
HBL Power खरीदें
विकास सेठी ने HBL Power को खरीदारी के लिए पिक किया है. कंपनी रेलवे और डिफेंस सेक्टर के कारोबार से जुड़ी हुई है. सरकार का फोकस रेलवे पर है, जिसका फायदा इस कंपनी को भी मिल सकता है. यह रेलवे के लिए कवच से जुड़े प्रोजेक्ट का काम करती है. सरकार ने सेगमेंट 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश की बात कही है. ऐसे में सेगमेंट की अन्य कंपनियों के साथ HBL Power को भी फायदा मिलेगा. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 360 रुपए का है. स्टॉपलॉस 335 रुपए का है.
01:34 PM IST