Expert Stocks: निवेशकों के लिए तगड़े मुनाफे वाले स्टॉक लेकर आए Sanjiv Bhasin, जानिए किसमें कितना मिलेगा रिटर्न
Expert Stocks: आप एक्सपर्ट की मदद से दिए गए पिक्स पर दांव लगा सकते हैं. (High return stocks) एक्सपर्ट ने आज 3 स्टॉक्स की खरीदारी की सलाह दी है, जिसकी मदद से आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं.
Expert Stocks: स्टॉक मार्केट (Stock Market Update) में अगर आप पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. (Share Market Update) यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आप एक्सपर्ट की मदद से दिए गए पिक्स पर दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने आज 3 स्टॉक्स की खरीदारी की सलाह दी है, जिसकी मदद से आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. (High return stocks) आइए जानते हैं इन दमदार पिक्स के बारे में, जो आपको हाई रिटर्न की उम्मीद दे रहे हैं.
इन पिक्स ने दिया तगड़ा रिटर्न
एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि Canfin Homes, IndusInd bank, Mother Son Fut इन सभी पिक्स ने आउटपरफॉर्म किया है. आज एक्सपर्ट 3 पिक्स लेकर आए हैं, जिन पर निवेशक दांव लगा सकते हैं.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 8, 2022
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज ABB, Tata Motors और GAIL में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
🔗 #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/G5U1rgYZYz pic.twitter.com/KEx0XHn9dS
इस स्टॉक्स में लगा सकते हैं दांव
संजीव भसीन की पहली पिक ABB बताया है, एबीबी इलेक्ट्रिक ट्रांसफर्मर बनाने वाला सबसे बड़ा ट्रांसफर्मर है. दूसरा पिक उन्होंने GAIL बताया है, जिसको उसने सबसे चीपेस्ट स्टॉक बताया है. इसे अपने पोर्टफोलियो में जरूर शामिल करें. मार्केट एनालिस्ट ने तीसरा पिक टाटा मोटर्स बताया है, जिस पर ग्रोथ मिल सकती है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ABB
Price 2999.95
Target 3200/3400
Stop Loss 2900
Tata Motors
Price 418.60
Target 435
Stop Loss 414
GAIL
Price 93.25
Target 99
Stop Loss 91.25
12:59 PM IST