Expert Stocks: निवेशकों के लिए दमदार स्टॉक्स पर बुलिश हुए संजीव भसीन, जानिए किस पर कितना मिल रहा है रिटर्न
Expert stocks: एक्सपर्ट की सलाह से आप 2 स्टॉक्स की खरीदारी कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. (High return stocks) जानिए TGT.
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में दांव लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. (Share Market Update) यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आज एक्सपर्ट ने Tata Motors Fut, और Tata Power Fut में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की सलाह से आप 2 स्टॉक्स की खरीदारी कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. (High return stocks) आइए जानते हैं इन दमदार पिक्स के बारे में, जो आपको हाई रिटर्न की उम्मीद दे रहे हैं.
इस स्टॉक्स में लगा सकते हैं दांव
एक्सपर्ट ने आज सबसे पहले Tata Motors में दांव लगाने की सलाह दी है. इसमें आपको 402 का स्टॉप लॉस दिया गया है और 446 का टार्गेट. एक्सपर्ट ने बताया कि इस पिक को इसलिए खरीदना चाहिए, क्योंकि ये टाटा टेक्नोलॉजी में अपना टेक बेच रहे हैं. इससे डेट रिडक्शन होगा और वैल्यूएशन कम्फर्ट काफी आ जाएगा.
✨IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Tata Motors Fut, और Tata Power Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
जानिए टार्गेट्स और स्टॉपलॉस...@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/vXo6Rutpam pic.twitter.com/TrBdEIXSP0
दूसरा पिक उन्होंने टाटा पॉवर (Tata Power) दिया है. एक्सपर्ट का कहना है कि कच्चे तेल के दाम जो कम हुए हैं, इससे फायदा होगा. इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग का जो कारोबार बढ़ रहा है उसके देखते हुए टाटा पॉवर भी यहां से बेहतर प्रदर्शन करेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Tata Motors Fut
Price 418.40
Target 446
Stop Loss 402
Tata Power Fut
Price 218.80
Target 250
Stop Loss 204
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:45 AM IST