इस शेयर ने कर दी मौज; शेयरहोल्डर्स को आज हुआ करोड़ों का मुनाफा, Nemish Shah ने कमाए ₹41.37 करोड़
शेयर बाजार में बुधवार (12 जुलाई) को भले ही कमजोरी हो. लेकिन शुरुआती तेजी में ही चुनिंदा शेयरों ने मोटी कमाई करा दी है. Elgi Equipments का शेयर इसमें से एक है. इंट्राडे में शेयर 14% तक उछला, जोकि 622.95 रुपए के भाव तक पहुंचा.
शेयर बाजार में बुधवार (12 जुलाई) को भले ही कमजोरी हो. लेकिन शुरुआती तेजी में ही चुनिंदा शेयरों ने मोटी कमाई करा दी है. Elgi Equipments का शेयर इसमें से एक है. इंट्राडे में शेयर 14% तक उछला, जोकि 622.95 रुपए के भाव तक पहुंचा. यह शेयर 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर भी है. शेयर की तेजी में निवेशकों की मौज हो गई. क्योंकि पोर्टफोलियो के रिटर्न को पंख लग गए. दिग्गज निवेशक Nemish Shah ने 41.37 करोड़ रुपए का तगड़ा मुनाफा बनाया.
क्यों दौड़ा Elgi Equipments का शेयर?
सुस्त बाजार में भी Elgi Equipments का शेयर इंट्राडे में 14% तक चढ़ा. शेयर में तेजी का ट्रिगर Siemens से मिला LoA है. दरअसल, कंपनी को Siemens से एयर जनरेशन और ट्रीटमेंट यूनिट और ऑक्स कंप्रेसर की सप्लाई और मेंटेनेंस का LoA मिला है. यह ऑर्डर 10 साल की अवधि में पूरा किया जाना है. साथ ही सप्लाई की तारीख से 35 साल तक के लिए मेंटेनेंस का है.
दिग्गज निवेशक ने कमाया करोड़ों
बाजार के दिग्गज निवेशक Nemish Shah के पोर्टफोलियो में भी Elgi Equipments का शेयर है. कंपनी में शाह की हिस्सेदारी 1.69% है. यानी निमेश शाह के पास कंपनी के 53.6 लाख शेयर हैं. कल शेयर 545.75 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. आज शुरुआती कारोबार में शेयर 622.95 रुपए तक पहुंचा. यानी प्रति शेयर 77.2 रुपए का इंट्राडे प्रॉफिट हुआ.
Elgi Equipments Stock Profit
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कल का बंद भाव: 545.75 रुपए
आज का इंट्राडे हाई: 622.95 रुपए
प्रति शेयर प्रॉफिट: 77.2
Nemish Shah की हिस्सेदारी: 1.69%
Nemish Shah को मुनाफा: 41.37 करोड़ रुपए
(डिस्क्लेमर: यहां केवल शेयर से जुड़ी जानकारी दी गई. शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें)
03:41 PM IST