RK दमानी का पसंदीदा शेयर कराएगा तगड़ी कमाई, ग्लोबल ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, बन गया है निवेश का मौका
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने शेयर पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है. शेयर 5100 रुपए के पार का टारगेट दिया है.
शेयर बाजार में फेड पॉलिसी के ट्रिगर से रौनक लौट आई है. रिकवरी वाले बाजार में क्वालिटी शेयरों में निवेश का भी मौका बन गया है. इसमें दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स यानी डी-मार्ट का शेयर फोकस में है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने शेयर पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है. शेयर 5100 रुपए के पार का टारगेट दिया है.
DMart में तुरंत करें निवेश
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने DMart पर कवरेज की शुरुआत की है. शेयर पर Buy रेटिंग के साथ 5107 रुपए का टारगेट दिया है. जबकि शेयर 20 मार्च को 4054.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ. CLSA ने रिपोर्ट में अन्य ब्रोकरेज फर्म के मुकाबले शेयर पर ज्यादा बड़ा टारगेट दिया है.
CLSA का कहना है कि DMart एक डिस्काउंट रिटेलर है. ऑपरेटिंग खर्चे कम होने से कंज्युमर प्राइसेज कम है. प्राइवेट लेबल में बढ़त से मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद है. बता दें कि ये मार्केट करीब 500 अरब डॉलर का है, जिसमें केवल 5% हिस्सा ही ऑर्गनाइज्ड है.
स्टोर्स की संख्या में बढ़त से मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
रिपोर्ट में CLSA ने कहा कि FY34 तक Dmart के स्टोर्स की संख्या में 3 गुना से ज्यादा इजाफा हो सकता है. खास बात यह है कि शेयर अपने ऐतिहासिक वैल्युएशन से नीचे ट्रेड कर रहा है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक शेयर पिछले 1 महीने में केवल 9 फीसदी तक ही चढ़ा है. एक साल में निवेशकों को शेयर से केवल 24 फीसदी का रिटर्न मिला है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:14 PM IST