Diwali Top Picks: पोर्टफोलियो में रख लें ये 8 क्वॉलिटी शेयर, अगली दिवाली तक होगा तगड़ा मुनाफा
Diwali Top Picks: ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास धीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने टेक्निकल चार्ट पर दमदार नजर आ रहे चुनिंदा स्टॉक्स को अपनी दिवाली की टेक्निकल पिक चुना है.
Diwali Top Picks 2023
Diwali Top Picks 2023
Diwali Top Picks: दिवाली को लेकर शेयर बाजार में उत्साह है. यह मार्केट में पैसा लगाने और पैसा बनाने का एक शुभ मुहूर्त भी होता है. ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास धीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने टेक्निकल चार्ट पर दमदार नजर आ रहे चुनिंदा स्टॉक्स को अपनी दिवाली की टेक्निकल पिक चुना है. ब्रोकरेज की इस पिक में Ashok Leyland, BHEL, CDSL, Exide, L&T, SRF, Tata Power और Tata Motors शामिल हैं. इन 8 क्वॉलिटी शेयरों पर ब्रोकरेज ने अगले एक साल के लिए टारगेट्स के साथ-साथ सपोर्ट लेवल (स्टॉपलॉस) दिया है.
Ashok Leyland
Ashok Leyland में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 210 रुपये और दूसरा टारगेट 255 है. स्टॉक पर 147 का स्टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 173.8 पर बंद हुआ था.
BHEL
BHEL में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 160 रुपये और दूसरा टारगेट 190 है. स्टॉक पर 190 का स्टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 173.8 पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CDSL
CDSL में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 1850 रुपये और दूसरा टारगेट 2100 है. स्टॉक पर 1300 का स्टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 1,605.95 पर बंद हुआ था.
Exide Industries
Exide Industries में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 300 रुपये और दूसरा टारगेट 340 है. स्टॉक पर 225 का स्टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 266.50 पर बंद हुआ था.
Larsen and Toubro
Larsen and Toubro में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 3500 रुपये और दूसरा टारगेट 3500 है. स्टॉक पर 3500 का स्टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 2,998 पर बंद हुआ था.
SRF
SRF में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 2600 रुपये और दूसरा टारगेट 2600 है. स्टॉक पर 2600 का स्टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 2,350.55 पर बंद हुआ था.
Tata Motors
Tata Motors में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 780 रुपये और दूसरा टारगेट 820 है. स्टॉक पर 550 का स्टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 643.95 पर बंद हुआ था.
Tata Power
Tata Power में BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 290 रुपये और दूसरा टारगेट 320 है. स्टॉक पर 210 का स्टॉपलॉस रखना है. 8 नवंबर 2023 को शेयर 254.70 पर बंद हुआ था.
.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:55 AM IST